JDU राज्यसभा सांसद नें उठाई माँग: परीक्षाओं में खत्म करें SC/ST/OBC व जनरल की अलग उम्रसीमा,

नईदिल्ली : राज्यसभा में पहली बार जनरल की उम्र को SC/ST/OBC वर्गों के अभ्यर्थियों के जैसी ही करने की माँग गूँजी |

पिछले दिनों देश की संसद में एक अलग ही मुद्दा उठाया गया जोकि सभी की समानता की बात करता है | दरअसल बिहार JDU संसदीय दल के नेता व राज्यसभा सांसद श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह नें प्रतियोगी परीक्षाओं में सभी वर्गों के लिए एक समान उम्र सीमा करने की मांग उठाई |
श्री सिंह नें मोदी सरकार के आर्थिक आरक्षण का समर्थन करते हुए कहा कि “मोदी सरकार ने जो 10% आर्थिक आरक्षण सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को दिया है मैं उसके लिए आपको धन्यवाद देना चाहता हूं |


SC/ST/OBC और EWS को आरक्षण तो है लेकिन जो परीक्षाएं होती हैं उसमें जो सभी वर्गों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा है वह समाप्त कर दी जाए | आज की तारीख में जो आरक्षण है वह एससी-एसटी के लिए भी है ओबीसी के लिए भी है और गरीब सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए भी है आज जितनी भी परीक्षाएं होती हैं उसमें उनको जो मौके दिए जाते हैं |”
इसके आगे उन्होंने कहा कि “जो 32 साल जनरल की उम्र है और ओबीसी को 5 साल अधिक और SC/ST को इसमें कोई सीमा नहीं होती है | मेरा अनुरोध होगा कि बच्चों में जो आरक्षण है सबको दिया गया है तो जो है सीमा है इसको समाप्त कर दिया जाए |
“इसका लाभ यह है कि आज जब यूपीएससी की परीक्षा है 21 साल से 32 साल तक रखते हैं, 40 साल तक भी ले जाते हैं, इसे खत्म कर दी जाए | और कंबाइंड रखिए जो भी 20 से 40 तक रखना होता ताकि किसी भी बच्चे के मन में इस प्रकार का तनाव नहीं होगा, उनको फीलिंग नहीं आएगी क्योंकि मैं इस समाज में हूं इसलिए मुझे इतनी उम्र तक परीक्षा देना है |”


“यदि हमारे ओबीसी/एससी/एसटी बच्चे 40 साल में सेवा में आ रहे हैं जो नॉन क्रीमी लेयर में है, जो सामान्य वर्ग में है उनको भी कम से कम उम्र का लाभ मिलना चाहिए ताकि बच्चों में एक डर होता है वह समाप्त हो जाए |”
इसके बाद उन्होंने सरकार को ये भी बताया कि “इस काम को करने में सरकार को कोई भी खर्च नहीं करना पड़ेगा |”
श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह का राज्यसभा में दिया गया पूरा भाषण आप इस वीडियो में सुन भी सकते हैं |

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आर्टिकल-15 को चलाने के लिए भीमआर्मी की गुंडगर्दी, नहीं माने तो पुलिस नें भांजे दनादन लाठी-डंडे

Next Story

दबंग दलितों के हत्थे चढ़ी 21वर्षीय महिला, लाठी-डंडों से सिर फोड़कर कर दिया अधमरा

Latest from Uncategorized

बुलंदशहर: गरीब ब्राह्मण परिवार को घर से खींचकर पीटा, सामान को बाहर फेंका, पुश्तैनी मकान पर जबरन कब्जा

बुलंदशहर: थाना चोला क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में दबंगों द्वारा गरीब ब्राह्मण परिवार पर किए गए…

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: ‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जैसे शब्द जातिसूचक नहीं, SC/ST एक्ट के आरोप खारिज

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने 2011 के एक मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (SC/ST…