आर्टिकल-15 को चलाने के लिए भीमआर्मी की गुंडगर्दी, नहीं माने तो पुलिस नें भांजे दनादन लाठी-डंडे

बिहार : आर्टिकल-15 फ़िल्म को लेकर भीम आर्मी नें हंगामा खड़ा किया बचाव में जैसे ही पुलिस नें चालू किया लाठीचार्ज तो भाग खड़े हुए |

देश में जातीय व्यवस्था पर आधारित बनी फ़िल्म जिसे निदेशक अनुभव सिंहा नें डायरेक्ट किया और आयुष्मान खुराना नें लीडिंग रोल किया उसपर देश भर में बवाल मचा हुआ है |

कई राज्यों के हजारों सिनेमाघरों नें फ़िल्म के रिलीज होने के बावजूद मूवी को नहीं चलाया | हिंदी पट्टी के राज्यों ख़ासकर मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार के सिनेमा में इस फ़िल्म को खासा नुकसान चुकाना पद रहा है क्योंकि कई ब्राह्मण-राजपूत संगठनों के साझा विरोध के चलते सिनेमाघरों के मालिकों नें स्वयं की फ़िल्म नहीं चलाई |

BHIM ARMY PROTEST IN PATNA

विरोध करने वाले संगठनों का आरोप था कि “इस फ़िल्म में जब बताया गया कि ये सच्ची घटना पर आधारित है तो इस घटना के आरोपियों की वास्तविक जाति न बताकर ऊंची जाति के ब्राह्मण क्यों दिखाई गयी |”

वहीं बिहार की राजधानी पटना के सिनेमाघरों में इस मूवी को चलाने के लिए चंद्रशेखर रावण की भीम आर्मी कूद पड़ी और शहर के एलफिंसटन बाक्स-ऑफ़िस में खूब हंगामा खड़ा किया |

पुलिस के लाख समझाने पर भी जब भीम आर्मी के दबंग नहीं माने और सिनेमाघर में तोड़फोड़ करने की कोशिश की तो बचाव में फिर पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा |

 

वहीं भीम आर्मी बिहार के अध्यक्ष अमर आजाद नें पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस नें उनके लोगों से गलत व्यवहार किया और हमारी मांग नहीं सुनी गई |

BHIM ARMY CHIEF, BIHAR, AMAR AZAD
+ posts

1 Comment

  1. श्याम सिंह राठौर जनपद सदस्य भिंड म.प्र. says:

    धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

देश का भट्ठा बिठाने का मॉडल आरक्षण : News24 एंकर, संदीप चौधरी

Next Story

JDU राज्यसभा सांसद नें उठाई माँग: परीक्षाओं में खत्म करें SC/ST/OBC व जनरल की अलग उम्रसीमा,

Latest from देश विदेश - क्राइम

भीम आर्मी नेता की सवर्णों को घर में घुसकर मारने की धमकी, कहा 6000 साल का लेंगे बदला, पुलिस बनी रही तमाशबीन

सहारनपुर: पुलिस लाइन देवबंद थाना क्षेत्र के मकबरा गांव में एक ब्राह्मण परिवार पर जानलेवा हमला…