कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में कालाबाजारी की ख़बर प्रकाशित करने वाला निजी चैनल का डायरेक्टर कूद ही कालाबाजारी से लिप्त पाया गया। क्राइम ब्रांच ने भारत AtoZ न्यूज चैनल के एमडी/एंकर अश्वनी जैन को जेल का रास्ता दिखा दिया है।
ऑक्सीजन सिलेंडर्स व मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी के सम्बन्ध में लगातार कार्यवाही कानपुर पुलिस द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 11 मई को पनकी इण्डस्ट्रियल एरिया में क्राइम ब्रांच व पनकी पुलिस टीम द्वारा 4 अभियुक्तों को पत्रकारिता की आड़ में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
जिनमें से एक अभियुक्त अश्विनि जैन भारत AtoZ न्यूज़ चैनल का एमडी/एंकर है। पूछताछ करने से ज्ञात हुआ कि यह लोग मेरठ से 2 महिने पहले 80-90 ऑक्सीजन सिलेंडर लाये थे। बड़े सिलेंडर रु 55000/- में व छोटे सिलेंडर रु 35 से 40 हज़ार में बेचते हैं। अब तक कुल 70-80 सिलेंडरों की कालाबाजारी कर के बेच चुके हैं।
पनकी इण्डसट्रियल एरिया में माल डम्प करते थे। मेरठ से सिलेंडर लाने की बात की जांच की जा रही है व अन्य कड़ियों के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है। इस सम्बन्ध में थाना पनकी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 4 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, 6 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर, घटना में प्रयुक्त मारुती वैगन-आर, पत्रकारों के आई-कार्ड बरामद किया है।