दलित MLA द्वारा लगाए गए SC-ST एक्ट में गिरफ्तार पत्रकार कार्तिक पांडेय रिहा, बोले- डरने वाला नहीं हूँ

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के स्थानीय पत्रकार कार्तिक पांडेय को जिला SC-ST कोर्ट से मंगलवार को जमानत मिल गयी। जिसके बाद वे आज बुधवार को जेल से अपने घर वापस आ गए।

यह जमानत कार्तिक पांडेय को 15 दिनों के बाद मिली हैं। पत्रकार कार्तिक पांडेय पर चकिया विधानसभा से विधायक शारदा प्रसाद ने जातिसूचक शब्द बोलने और बिना उनका रिव्यु लिए खबर चलाने का आरोप लगाया है।

विधायक द्वारा 24 अगस्त को पत्रकार पर SC-ST एक्ट का मुकदमा दर्ज़ करवाया गया था। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार्तिक को गिरफ्तार कर उसी दिन जेल भेज दिया था। SC-ST कोर्ट ने मंगलवार को मामले की सुनवाई करते हुए पत्रकार को जमानत दे दी है। 15 दिनों से जेल में बंद पत्रकार कार्तिक बुधवार को रिहा हो गए हैं।

Journalist Kartik Pandey

बीते दिनों पत्रकार द्वारा वनवासियों के पक्ष में एक खबर चलायी गयी थी। जिसमे वनवासियों ने विधायक पर काम करा लेने और मजदूरी न देने का आरोप लगाया था। वीडियो के वायरल होने के बाद विधायक ने कार्तिक पांडेय और उनके सहयोगी रोहित तिवारी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद चकिया पोलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

पत्रकार कार्तिक पांडेय एक बेहद ही गरीब परिवार से आते हैं। उनके पिता एक निजी स्कूल में 2000 रुपये की मास्टरी की नौकरी करते हैं। कोरोना के कारण दो साल से तन्ख्वाह भी समय समय पर नहीं मिल रही है ऊपर से बेटे को जेल हो जाने के बाद कार्तिक के माता- पिता की हालत ख़राब है। वहीं परिवार की आर्थिक तंगी को देखते हुए अधिवक्ताओं ने कार्तिक का मुकदमा निःशुल्क लड़ने का फैसला लिया है।

ब्राह्मण समाज में रोष –

पत्रकार कार्तिक पांडेय की गिरफ्तारी के बाद से ही ब्राह्मण समाज में रोष है। चकिया विधानसभा के विधायक शारदा प्रसाद द्वारा पत्रकार पर किये गये SC-ST एक्ट के मुकदमें पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है। इसका उदाहरण विधायक द्वारा किया गया ब्राह्मण समाज सम्मलेन रहा। विधायक द्वारा व्यक्तिगत तौर पर एक-एक ब्राह्मण को निमंत्रण देने के बाद भी ब्राम्हण समाज से गिनती के लोग ही सम्मलेन में पहुंचे थे। पत्रकार कार्तिक के पिता ने ब्राह्मण समाज सम्मलेन में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन भी किया था।

जेल से रिहा होने के बाद कार्तिक पांडेय ने कहा कि वे पत्रकारिता नहीं छोड़ेंगे। उनपर शासन प्रशासन की शक्तियों का दुरूपयोग किया गया है। वे शोषितों और वंचितों की आवाज उठाना जारी रखेंगे। उनपर फर्जी एट्रोसिटी एक्ट लगाया गया फिर भी वो डरेंगे नहीं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

MP: इंदौर में महिला ड्राइवर द्वारा संचालित राज्य की पहली यात्री बस का संचालन शुरू

Next Story

किसानों को तोहफ़ा- मोदी सरकार ने बढ़ाई गेहूं समेत 6 रबी फसलों की MSP

Latest from सोशल डब्बा

पूजा पाठ करा रहे ब्राह्मणों को शिक्षक दिनेश कुमार मीणा ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, विरोध करने पर दी Sc St एक्ट में फंसाने की धमकी

डुंगरपुर- राजस्थान के डुंगरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम में कर्मकांडी पुजारियों के…

ब्राह्मण समाज और ओबीसी वर्ग को भला बुरा कहने वाले दलित डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, फोन पर नर्स से भी की थी अभद्रता

सागर- सोशलमीडिया पर ब्राह्मण और सवर्ण समाज को भला बुरा कहने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी…

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में बांसवाड़ा के एसपी राजेश कुमार मीणा के खिलाफ यूपी के हाथरस में शिकायत दर्ज

उत्तरप्रदेश- हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा ने राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के खिलाफ…

दलित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिंदू मंदिर पर किया हमला, भगवा झंडों को उतार कर फहराये नीले झंडे

बेंगलुरु: कर्नाटक के कोलार जिले में एक हिन्दू मंदिर के परिसर में दलित संगठन द्वारा उत्पात…