कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात का एक भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जहां आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस चौकी इन्चार्ज महिला से मारपीट कर रहे हैं उसे घसीट रहे हैं।
दावा:
देश के लगभग सभी बड़े व प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों ने अपने अपने दावे के अनुसार खबर लिखी है। ऐसी ही एक खबर दावा करती है कि भोगनीपुर कोतवाली के पुखरायां चौकी इंचार्ज महेंद्र पटेल और चौकी के चार सिपाहियों ने दुर्गदासपुर गाँव के एक परिवार पर कहर ढहा दिया।
खबर आगे दावा करती है कि बिना महिला कांस्टेबल के पीड़ित के घर दबिश देने पहुचे चौकी इंचार्ज ने पूरे परिवार की महिलाओं को गांव में रहने वाले इंद्रजीत की पत्नी श्यामा देवी को सड़क पर गिराकर मारा। वहीं पीड़िता के सीने पर चढ़ गए। जब अपनी सास को बचाने आई बहू आरती को भी चौकी इंचार्ज ने नहीं छोड़ा और उसको गिरा कर सीने पर चढ़ गये।
तथ्यात्मक खंडन
वहीं घटना का तथ्यात्मक खंडन करते हुए कानपुर देहात पुलिस ने बताया कि चौकी प्रभारी गांव में एक आरोपी की तलाश में गये थे यहां एक अन्य युवक द्वारा पुलिस टीम के साथ बदतमीजी करने के प्रयास किया गया जिसके बाद पुलिस द्वारा उस युवक को हिरासत में लेकर थाने लाया जा रहा था। इसी क्रम में उक्त युवक के परिजनों द्वारा जिसमें कुछ महिलायें भी शामिल थी पुलिस टीम पर आक्रामक होकर युवक को भगा दिया गया।
पुलिस ने कहा कि महिला द्वारा चौकी इंचार्ज की गिरेबान पकड़ खीचा गया जिससे महिला और चौकी इंचार्ज दोनों गिर गये जिसका वीडियों संलग्न है। इसी वीडियों से स्क्रीनशॉट लेकर और वायरल कर घटना को दूसरा रूप देने की कोशिश की जा रही है।
अंत में पुलिस ने कहा कि महिलाओं द्वारा पुलिस पर मारपीट व बदतमीजी का आरोप लगाया जा रहा है। उपरोक्त प्रकरण की सम्पूर्ण व निष्पक्ष जांच के लिये चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर करते हुये क्षेत्राधिकारी से जांच करायी जा रही है।