सैकड़ों कश्मीरी बेटियाँ PT ऊषा बन ओलंपिक में फहराना चाहती हैं तिरंगा: रिपोर्ट

J&K: कश्मीर घाटी की सैकड़ों लड़कियाँ भारत के लिए ओलंपिक पदक के लिए कमर कस रही हैं ।

आपने बालीवुड की फिल्मों में कश्मीर के बारे में अक्सर सुना होगा कि इसे भारत का स्वर्ग कहा जाता है | जी हाँ उसी कश्मीर से आई एक खूबसूरत तस्वीर पर बात करेंगे हो सकता है कि ये तस्वीर भविष्य में तिरंगे का मान बढ़ाए !

कश्मीर की बादियों से आ रही है दूसरी “उड़नपरी” :

कश्मीरी युवाओं की कई खबरें आती हैं लेकिन ये खबर है देश के खेल के भविष्य के लिए, कश्मीर घाटी की स्कूली छात्रा फरीदा बटूल दौड़ यानी ट्रैकिंग में देश का नाम रोशन करना चाहती हैं | वो दरअसल “पय्योली एक्सप्रेस” और “उड़नपरी” के नाम से मशहूर धावक पीटी उषा जैसी खिलाड़ी बनना चाहती हैं |

उनकी तस्वीर साझा करते हुए क्रिकेटर गौतम गंभीर लिखते हैं कि ” आगे बढ़ो बेटा मैं और पूरा देश इंतजार कर रहा है कि आप अपने लक्ष्य तक पहुंचो ” |

ये तस्वीर तब सामने आई जब कश्मीर के उत्तरपूर्व में बसे कारगिल जिले में “कारगिल जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप” आयोजित की गई थी और इसमें कश्मीर घाटी की एक युवा व होनहार खिलाड़ी फरीदा नें भी भाग लिया | लेकिन वो इससे भी आगे चलकर देश के लिए ओलंपिक जैसे खेल में बड़ा नाम करना चाहती हैं |

sspf tweets

फरीदा का मोदी कनेक्शन :

फरीदा को सामने लाने के पीछे एक संगठन का हाँथ है, इसका नाम है एसएसपीएफ यानी “School Sports Promotion Foundation” वर्तमान में इसके अध्यक्ष ओम पाठक हैं जो कि “प्रधानमंत्री ओलंपिक टास्कफोर्स” (यह आगामी 3 ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने का कमेटी है) के सदस्य हैं |

om pathak chairman sspf

यह संगठन पूरे देश में स्कूली बच्चों को बड़े स्तर के खेलों के लिए तैयार करता है इसके लिए समय समय पर देश के सभी जिलों में खेल के आयोजन किए जाते हैं | बाद में यहीं से ये खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम का रास्ता भी तय करते हैं, क्योंकि कहा जाता है कि ” हरेक चैंपियन को एक प्लेटफार्म की जरूरत होती है ” |

हालांकि देश हमेशा कश्मीरी युवकों को आगे आते हुए देखना चाहता है क्योंकि यहाँ के युवकों के बारे में अक्सर कहा जाता है कि ये काफ़ी ऊर्जावान होते हैं | इसी कारण कहा गया है ” खेलेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया ” |

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

टोरेंट का करते हो इस्तेमाल ? संभल जाओ वर्ना जाओगे जेल !

Next Story

न चर्चा न सवाल, ताली बजाके 16% मराठा आरक्षण बिल पास

Latest from Uncategorized

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: ‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जैसे शब्द जातिसूचक नहीं, SC/ST एक्ट के आरोप खारिज

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने 2011 के एक मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (SC/ST…