कोट्टायम: केरल में अधिक बच्चे वाले ईसाई परिवारों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया गया है। इसके तहत 5 से अधिक बच्चों वाले परिवार को हर महीने 1500 रुपए मिलेंगे। सुविधा वर्ष 2000 के बाद शादीशुदा जोड़ों को मिलेगी।
एजेंसी रिपोर्ट के हवाले से अमर उजाला ने बताया कि योजना का मकसद ईसाई समुदाय को आबादी बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है। वैसे इसका तात्कालिक लक्ष्य महामारी से प्रभावित परिवारों को मदद पहुंचाना बताया गया है। सिरो मालाबार कैथोलिक गिरजाघर के पालाडायोसिस के फैमिली अपोस्टोलेट के अनुसार ‘ईयर ऑफ द फैमिली सेलिब्रेशन’ के तहत बीते सोमवार को बिशप जोसेफ कलरंगट की ऑनलाइन बैठक में यह घोषणा हुई।
फैमिली अपोस्टोलेट फादर कुट्टियानकल ने बताया कि आर्थिक मदद अगस्त से शुरू की जा रही है। जब उनसे पूछा गया कि क्या योजना 2019 में चांगानाचेरी आर्च डायोसिस द्वारा जारी पत्र के तहत चलाई जा रही है तो उन्होंने कहा कि पत्र में उठाया गया मामला आज की सच्चाई है। दरअसल उस पत्र में कहा गया था कि केरल में इसाई समुदाय की आबादी तेजी से घट रही है।
यह दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है:
1. चौथे बच्चे के जन्म पर मुफ्त इलाज: चौथे या उससे ज्यादा बच्चों को जन्म देने वाली इसाई समुदाय की महिलाओं को चर्च के अधीन चलने वाले अस्पतालों में प्रसूति देखभाल निशुल्क करने की घोषणा की गई है।
2. इंजीनियरिंग में छात्रवृत्ति: ऐसे बच्चों को चर्च अपने इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रवृत्ति भी देगा।