SC-ST को विदेशो में नौकरी में आरक्षण दिलाने UAE गए केरल मंत्री !

यूएई: केरल के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री एके बालन इस समय यूएई के दौरे पर गए हुए है। लोकल मीडिया मातृभूमि के अनुसार बालन एससी एसटी वर्ग को विदेशो में नौकरिया दिलाने के लिए कार्यबद्ध है।

तरुर से विधायक मंत्री जी ने मीडिया को बताया की वह खाड़ी के देशो में अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए नौकरी तलाशने के लिए यूएई सरकार से मिलने गए है।

मंत्री जी ने एससी एसटी के लिए स्किल्ड जॉब्स जैसे की इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, कारपेंटर, फिटर, कुक, सफाई कर्मचारी आदि के लिए बैठक बुलाई थी।

बैठक में कुल 70 कंपनिया शामिल हुई थी जिसमे करीब 1300 पदों पर भर्ती का सरकारी उद्देस्य उनके सामने रखा गया है। सभी 1300 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रखे गए है ताकि भारत के साथ साथ उन्हें विदेशो में भी नौकरिया प्रदान की जा सके।


केरल सरकार के इस कदम को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है कई लोग पूछ रहे कि क्या आरक्षण विदेशो व विदेशी निवेश में भी लगाना चाह रहे हो? वही कई यूजर ने इस कदम कि सराहना भी की है।

आपको बता दे कि जिन एसटी को सरकार विदेशो में नौकरी पर लगवा रही है उनका स्किल डेवलपमेंट भारत में कराया जा रहा है व उनकी विदेशो में सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी होगी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पत्रकार ‘जीवन’ ICU में पैसों की कमी से मौत से लड़ रहे हैं, प्लीज़ पैसे देके बचा लीजिए…!

Next Story

जात धर्म से उपर राजनीति करने वाली शिला दीक्षित का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…