आरक्षण के खिलाफ एमपी चुनाव में उतरेगा किन्नर अखाडा

मध्य प्रदेश(भोपाल) : जैसे जैसे एमपी चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे सियासी दाँव भी लगातार तेज होते जा रहे है।दरसल केंद्र सरकार द्वारा किये गए एससी एसटी एक्ट संशोधन के विरोध की सबसे बड़ी आंच सूबे में ही देखने को मिली थी जिसके बाद से जातिगत आरक्षण के खिलाफ भी सवर्ण संगठनों ने आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है।

gathering in spaksh rally mp

सवर्णों के संगठन सपाक्स द्वारा चुनाव में उतरने का बिगुल फुंकने के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस की मुश्किलें पहले से ही बढ़ी हुई थी अब उनकी माथे की लकीरो में इजाफा करने के लिए किन्नर अखाडा भी मैदान में कूद गया है। जातिगत आरक्षण के विरोध में किन्नर अखाडा ने अपना प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर व साथ ही अन्य आरक्षण विरोधी दलों को समर्थन देने की घोषणा कर सियासी पंडितो की भी सांसे अटका दी है।


इंदौर में हुए महासम्मेलन में महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कहा की अखाडा उन प्रत्याशियों को समर्थन करेगा जो आरक्षण के खिलाफ कार्य करते आये है और साथ ही जो भी किन्नर चुनाव लड़ना चाहेगा उसकी मदद भी अखाड़े की ओर से की जाएगी।

अभी तक किन्नर अखाडा को शिवराज खेमे का माना जाता रहा है परन्तु अखाड़े के खुल कर एससी एसटी एक्ट व आरक्षण के विरोध में आने से भाजपा सरकार की मुश्किलें बढ़ गई है।

हाल ही में सवर्णो के गुस्से को भांपते हुए सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज जी ने घोषणा कर साफ़ किया था की एससी एसटी एक्ट में पहले जांच होगी फिर गिरफ्तारी की जाएगी परन्तु राज्य सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

डेनमार्क-ओपन में साइना नेहवाल की धमाकेदार जीत

Next Story

दलित बीजेपी सांसद ने कहा,”बीजेपी चाहती है आरक्षण को हटाना”

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…