प्रियंका रेड्डी हत्या पे छलका राजाभैया का दर्द- ऐसी सजा मिले कि देश में मिसाल बनें !

प्रतापगढ़ (UP) : प्रियंका रेड्डी केस पर राजा भैया नें दुख जताया है और हत्यारों को कठोरतम सजा की माँग की।

हैदराबाद की डॉक्टर प्रियंका रेड्डी की घटना पर देश में लोग आक्रोशित हैं, लोग जगह जगह पीड़िता को न्याय दिलाने की माँग कर रहे हैं।

Haidarabad Vetenerian Priyanka Reddy’s Gruesome Murder
सोशल मीडिया पर भी आरोपियों को कठोरतम सज़ा दिलाने के लिए लोग ट्रेंड चला रहे हैं।
उत्तरप्रदेश के दिग्गज नेता व कुंडा से विधायक राजा भैया नें भी हैदराबाद की घटना पर दुख जताया है।
Kunda MLA, Raja Bhaiya
उन्होंने पीड़िता को न्याय देने की माँग की, एक ट्वीट में राजा भैया नें कहा “सरकार और न्यायालय ऐसी कठोर कार्यवाही करे कि देश में मिसाल बन जाये।”

आगे उन्होंने कहा “देश के सभी नागरिकों को इस प्रकरण में मुखर होकर अपनी आवाज़ बुलन्द करनी चाहिये।”

आपको बता दें कि हैदराबाद के जिस क्षेत्र में ये क्रूरतम व अमानवीय घटना घटी है वहां की बार एसोसिएशन नें दरिंदों को सबक सिखाने के लिए सामूहिक रूप से किसी भी कानूनी मदद देने से इंकार कर दिया है।

वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग, NCW की टीम नें भी घटनास्थल का दौरा किया और राज्य की पुलिस को नोटिस भेजा गया है।

इसके अलावा NCW अध्यक्ष रेखाशर्मा नें घटना पर पुलिस की गैरजिम्मेदाराना हरक़तों का भी ख़ुलासा किया।

रेखा शर्मा नें बताया, “पीड़िता के परिवार नें केस पर पुलिस की नकारात्मक भूमिका बताई, पुलिस नें उन्हें सुना भी नहीं।”

NCW Chairperson, Rekha Sharma at Haidarabad

इससे ज़्यादा पुलिस नें ये तक कहा कि “लड़की भाग गई होगी, वो पुलिस वाले एक दूसरे से इस बात पे लड़ रहे थे कि ये घटना किसके अधिकारक्षेत्र में आती है। इससे और देरी हुई, यदि ऐसा नहीं होता तो शायद जान बच जाती।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

नेहरू के नाम पर देश में कई चीजें, सुभाषचंद्र बोस के नाम पर हो JNU यूनिवर्सिटी: सुब्रमण्यम स्वामी

Next Story

‘प्रियंका रेड्डी के बलात्कारियों को चौराहे पे उल्टा लटकाके गोली मार देनी चाहिए’- अनुपम खेर

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…