फ़ेमस अमरीकी हॉलीवुड सिंगर नें पोस्ट किया संस्कृत में मंगल मंत्र, भारतीय बोले जय श्री राम, धन्यवाद !

वाशिंगटन (USA) : फ़ेमस अमरीकी हॉलीवुड सिंगर नें पोस्ट किया संस्कृत का मंगल मंत्र, भारतीयों नें जवाब में लिखे जय श्री राम, राधे-राधे और किया धन्यवाद ।
हॉलीवुड एक्ट्रेस, सिंगर व राइटर लेडी गागा भारत की सोशल मीडिया पर उबाल मार रही हैं । कारण है उनका एक संस्कृत में किया गया ट्वीट जिसे उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया बाद में भारतीयों की खुसी देखते बनती थी।
American Hollywood Singer, Actress Lady Gaga
दरअसल दुनिया का सबसे पुराना सनातन धर्म है और दुनिया की सबसे पुरानी भाषा यानी संस्कृत भी इसी का अभिन्न अंग है।
संस्कृत भले ही भारत की भाषा है लेकिन इसके पढ़ने चाहने वाले दुनिया के कोने कोने पर मिल ही जाते हैं। इसके कुछ श्लोक व मंत्र तो पूरी दुनिया में सुने सुनाए जाते हैं।

इसी कड़ी में 19 Oct. को फेमस अमरीकी हॉलीवुड सिंगर नें एक संस्कृत का मंगल मंत्र “लोका: समस्ता: सुखिनो भवन्तु” ट्वीट किया जिसके बाद भारतीय फूले नहीं समा रहे हैं।

उनके इस ट्वीट पर खबर लिखे जाने तक 80 हज़ार से अधिक लाइक्स, 20 हज़ार से अधिक रीट्वीट व 6 हज़ार से अधिक रिप्लाई हो चुके हैं।

हज़ारों यूजर्स नें अपने अपने तरीके से संस्कृत श्लोक ट्वीट करने के लिए धन्यवाद किया। रिप्लाई में कुछ लोगों नें जय श्री राम, राधे-राधे, जय हो सनातन धर्म, आदि आदि तरह के जवाब दिए।

आपको थोड़ा सा इस मंत्र “लोका: समस्ता: सुखिनो भवन्तु” के बारे में भी बताते हैं, इसका मतलब है “सारे लोक (पूरा विश्व) सुुुखी हो”।

वैसे यह मंत्र मंगल कामना के अलावा योग साधना के आरंभ में उच्चारित किया जाता है।
हालांकि यह मंत्र पूरा नहीं है पूरा मंत्र इस प्रकार है :
“स्वस्ति: प्रजाभ्यः परिपालयंतां
न्यायेन मार्गेण महीं महीशाः ।
गो ब्राह्मणेभ्यः शुभमस्तु नित्यं
लोकाः समस्ताः सुखिनोभवंतु ॥
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः
हरि ॐ ! श्री गुरुभ्यो नम: ! हरि ॐ”
अर्थ :
“शक्ति शाली और सत्तातंत्र द्वारा सभी लोगों की भलाई न्यायूपर्वक हो !
ईश्वर सभी विद्वानों और भले लोगों का हर दिन शुभ करें !
सारे लोक सुखी हों !”
Sanskrit Students in Germany
इसके अलावा भी कई प्रसिद्ध लोकक्षेम मंत्र हैं जिन्हें बहुत लोग उपयोग में लाते हैं।
उदाहरण :
ॐ सर्वेशां स्वस्तिर्भवतु
सर्वेशां शान्तिर्भवतु
सर्वेशां पूर्णंभवतु
सर्वेशां मङ्गलंभवतु
लोका: समस्ता: सुखिनो भवन्तु
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः
हरि ॐ ! श्री गुरुभ्यो नम: ! हरि ॐ
अर्थ:
सब का भला हो !
सब को शान्ति मिले !
सभी को पूर्णता हासिल हो !
सब का मंगल हो !
सारे लोक सुखी हों !
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘देश की सरकारें हमेशा आरक्षण का खेल खेलती हैं’- नोबेल विजेता अभिजीत बैनर्जी

Next Story

कुमार विश्वास नें लगाई योगी की क्लास, बताया- सनातन धर्म में 13वीं तक शोकाकुल परिजन घर नहीं छोड़ते!

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…