/

सड़क दुर्घटना दिखाने के लिए प्रेमी ने महिला पर चढ़ाया ट्रक, आरोपी नफीस संग रहने के लिए मृतिका मनप्रीत कौर ने छोड़ा था अपना पति

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक विवाहित महिला की हत्या के मामले में उसके कथित प्रेमी नफीस को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने महिला की पहचान छिपाने और हत्या को हादसे का रूप देने के लिए शव को ट्रक से कुचल दिया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने सोमवार को जानकारी दी कि 18 सितंबर को एनएच 74 पर थाना अफजलगढ़ के ग्राम जिक्रीवाला में सड़क पर अज्ञात महिला का शव मिला था। शव के ऊपर और आस पास टायरों के रगड़ तथा घसीट के निशान थे जिससे मामला संदिग्ध लग रहा था।

एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक महिला की पहचान 32 वर्षीय मनप्रीत कौर पत्नी सुखबीर सिंह के रूप में हुई जो ग्राम भिकमपुरी, जिला ऊधमसिंह नगर की रहने वाली थी। सुखबीर ने महिला के कथित प्रेमी नफीस पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना अफजलगढ़ में रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने 19 सितंबर को नफीस को अफजलगढ़ की शुगर मिल के पास से गिरफ्तार कर लिया। नफीस ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि मनप्रीत और उसके बीच कुछ सालों से प्रेम संबंध थे तथा बीते दो-तीन वर्ष से मनप्रीत उसी के साथ रहती थी। वह उससे पत्नी को तलाक देने की जिद कर रही थी और बात नहीं मानने पर मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि इससे परेशान होकर 16-17 सितंबर की रात वह मनप्रीत को ट्रक में बैठाकर लाया और लोहे की रॉड से उसकी हत्या कर दी। फिर सड़क पर शव डालकर पहचान छिपाने और दुर्घटना का मामला बनाने के लिए ट्रक के पहिए शव के ऊपर और आस पास घसीट दिए। पुलिस ने नफीस के पास से मृतका का मोबाइल, आधार कार्ड, हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड और ट्रक जब्त कर लिया है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

इंग्लैंड द्वारा पाक दौरा रद्द करने को पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफ़र ने बताया निराशाजनक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का किया समर्थन

Next Story

मंदिरों की रक्षा के लिए कर्नाटक की BJP सरकार ने पेश किया बिल, मैसूर में मंदिर ढहाने पर झेलना पड़ा था विरोध

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…