मुंबई: एक्ट्रेस कंगना रनौत को केंद्र की सुरक्षा देने का समर्थन कर अगाडि सरकार को फटकार लगाई है।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के मुम्बई बनाम पीओके वाले बयान के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत व शिवसेना आमने सामने आ गए हैं। बात इतनी आगे बढ़ गई कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने तो कंगना को ‘ह#%मखोर लड़की’ शब्द तक कह दिया था।
हालांकि अब नए अपडेट में गृह मंत्रालय ने अभिनेत्री कंगना रनौत को Y+ सुरक्षा दी है। माना जा रहा है कि पीओके वाले बयान के बाद शिवसेना नेताओं की धमकियों के बाद उन्हें सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है।
कंगना को सुरक्षा महाराष्ट्र का अपमान: महाराष्ट्र सरकार
उधर कंगना को सुरक्षा की खबर महाराष्ट्र सरकार को रास नहीं आई औऱ तुरंत इसका विरोध किया। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि “यह आश्चर्यजनक और दुखद है कि जो लोग मुंबई और महाराष्ट्र का अपमान करते हैं, उन्हें केंद्र द्वारा ‘वाई’ स्तर की सुरक्षा दी जा रही है। महाराष्ट्र न केवल NCP, शिवसेना या कांग्रेस का है, बल्कि भाजपा और जनता का भी है। यदि महाराष्ट्र का अपमान हो तो सभी दल के लोगों को इसकी निंदा करनी चाहिए।”
कोई कानून का राज नहीं होगा: पूर्व मुख्यमंत्री
वहीं कंगना बनाम शिवसेना टसल के बारे में अब पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी बयान आ गया है। फणनवीस ने महाराष्ट्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “कानून का कोई राज नहीं होगा। यदि आपको किसी की राय पसंद नहीं है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। लेकिन यह उन लोगों की जिम्मेदारी है जिन्होंने संविधान की शपथ ली है वो उन लोगों की सुरक्षा करें।”
आगे उन्होंने कंगना को केंद्र द्वारा Y+ रक्षा कवच देने का समर्थन किया औऱ कहा कि “मुझे लगता है कि केंद्र ने जो किया वह सही है।”
देवेंद्र फडणवीस ने कंगना रनौत ट्वीट का हवाला देकर कहा कि “कोई गलत कहता है, अगर उनकी सोच गलत है, तो हम आपत्ति कर सकते हैं। लेकिन यह राज्य सरकार और संवैधानिक पद पर होने वाले लोगों की ज़िम्मेदारी है कि उनके जान व संपत्ति की रक्षा करें।”
अंत में उन्होंने कहा कि “अगर ऐसा नहीं होता है, तो हमबनाना रिपब्लिक हो जाएंगे।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’