सोनिया गांधी के साथ जिस शख्स की हैं फोटो वो भी हिंसा के दिन लाल किला में था मौजूद, दिए इंटरव्यू

नई दिल्ली: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को देश के ऐतिहासिक स्थल लाल किले में कृषि कानून के विरोध में आयोजित की गई रैली में शामिल प्रदर्शनकारियों ने भारी हिंसा को अंजाम दिया। 

अब दिल्ली पुलिस हिंसा की परतें खोलने में जुटी हुई है और उनकी पहचान की जा रही है। वहीं अब यह भी सामने आ रहा है कि आखिर जिन्होंने हिंसा मचाई और लाल किले में इतनी चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच घुसे आखिर वह कौन लोग थे। ऐसे में आजकल सोशल मीडिया पर पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का नाम भी आ रहा जिसमें कहा जा रहा है कि उसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री के साथ फोटो है इसलिए वो भाजपा से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा एक्टर सनी देओल के लिए 2019 लोकसभा चुनाव में प्रचार भी किया था। लेकिन सनी देओल ने साफ कर दिया कि फिलहाल उनका दीप सिद्धू का कोई रिश्ता नहीं है न ही उनके परिवार का। 

इसी तरह ऐसे ही एक शख्स की तस्वीरें आई हैं जो लाल किले पर हिंसा के दिन मौजूद था उसकी तस्वीरें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ हैं। दरअसल विक्की थॉमस नाम का व्यक्ति जिसके सोशल मीडिया पर ट्विटर में भी 5000 से ज्यादा फॉलोअर हैं और फेसबुक पर भी 20,000 से फालोवर हैं, दिल्ली के लाल किले में जिस दिन हिंसा हुई उस दिन वो भी लाल किले पर मौजूद था व विकी धार्मिक नारे लगा रहा था।

सोशल मीडिया में इसके अकाउंट के मुताबिक यह व्यक्ति ईसाई धर्म से है व मल्लापल्ली केरल का रहने वाला है लेकिन वर्तमान में ये व्यक्ति अब मुंबई के पनवेल खारघर में रह रहा है।

Viky in interview to Akaal Channel

जिस दिन 26 जनवरी को लाल किले पर हिंसा हुई उस दिन यह व्यक्ति लाल किले से अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें भी साझा किया और टि्वटर इंस्टाग्राम अकाउंट से भी तस्वीर साझा की।

Viky Thomas with Sonia Gandhi (PC: Instagram Profile)

महत्वपूर्ण बात यह है कि पहले इसकी फोटो सोनिया गांधी के साथ भी हैं और उन्हें वो अपना सबसे लोकप्रिय सख्सियत मानता है। यह व्यक्ति अपने को बताया है कि वह लॉकडाउन के दौरान सिख धर्म की सेवा से प्रभावित होकर सिखी का प्रचार करने लगा है। इसके कई स्थानीय चैनलों व अखबारों में इंटरव्यू भी छपे हैं।

उधर लाल किले में मौजूद होकर कई मीडिया को इंटरव्यू भी दिया। उस दिन इसने अकाल नामक चैनल कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है,आज इतिहास रचा जा रहा है। जिस कौम के व्यक्ति ने कृषि बिल निकाला है उसको बचाने के लिए गुरतेग सिंह ने अपना शीश दे दिया था। वही इस ने सुरक्षाकर्मियों के बारे में कहा कि वह तो अपनी ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन नीच लोग अपनी कुर्सी का घमंड औरंगजेब की तरह दिखा रहे हैं। उसने धार्मिक नारे लगाते हुए कहा कि जो इतिहास सिख का है वह किसी का नहीं है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP पुलिस बोली: लोगों ने हमें कहा कि वे किसी उपद्रवी को आश्रय नहीं देंगे

Next Story

आयोध्या में बन रही मस्जिद को ओवैसी ने बताया हराम, कहा चंदा व नमाज पढ़ना इस्लाम के खिलाफ

Latest from सोशल डब्बा

पूजा पाठ करा रहे ब्राह्मणों को शिक्षक दिनेश कुमार मीणा ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, विरोध करने पर दी Sc St एक्ट में फंसाने की धमकी

डुंगरपुर- राजस्थान के डुंगरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम में कर्मकांडी पुजारियों के…

ब्राह्मण समाज और ओबीसी वर्ग को भला बुरा कहने वाले दलित डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, फोन पर नर्स से भी की थी अभद्रता

सागर- सोशलमीडिया पर ब्राह्मण और सवर्ण समाज को भला बुरा कहने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी…

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में बांसवाड़ा के एसपी राजेश कुमार मीणा के खिलाफ यूपी के हाथरस में शिकायत दर्ज

उत्तरप्रदेश- हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा ने राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के खिलाफ…

दलित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिंदू मंदिर पर किया हमला, भगवा झंडों को उतार कर फहराये नीले झंडे

बेंगलुरु: कर्नाटक के कोलार जिले में एक हिन्दू मंदिर के परिसर में दलित संगठन द्वारा उत्पात…