नई दिल्ली- भड़काऊ भाषण और अपने विवादित बयान को लेकर मशहूर मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर भड़काऊ बयान देते हुए लोगों को भड़काने का काम किया हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबरी के बाद मुसलमान अब कोई भी मस्जिद खोने को तैयार नहीं है, इंशाअल्लाह हमें ज्ञानवापी विवादित ढाँचे मामले में सड़कों पर उतरकर लड़ाई लड़ने की जरूरत हैं.
राम मंदिर फैसले को बताया बेईमानी
बता दे कि बीते दिन सोमवार को दिल्ली के ऐवान-ए-गालिब हाॅल में इत्तेहाद-ए-मिल्लत कांउंसलिंग (आईएमसी) के बैनर तले मुस्लिम पंचायत का आयोजन किया गया था, जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मौलाना तौकीर रजा ने राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बेईमानी बताया हैं. उन्होंने कहा कि बाबरी मामले में हमने बहुत धैर्य दिखाया, लेकिन ज्ञानवापी को लेकर हम कोई धैर्य नहीं दिखायेगें. मुसलमान अब कोई भी मस्जिद खोने को तैयार नहीं है, बाबरी के बाद अब मथुरा काशी यह बहुत हो गया. इंशाअल्लाह यह लड़ाई सड़कों पर लड़ी जाएगी.
मौलाना तौकीर रजा ने ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील महमूद प्राचा को मंच पर बुलाकर उन्हें अदालत में लड़ने वाला योद्धा बताया, उन्होंने कहा कि मुसलमानों को दिखाना होगा कि अब वह बर्दाश्त नहीं करेगें. तौकीर रजा ने अपने भाषण में बाबरी का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी आस्था अदालत से ऊपर है, क्योंकि हमने एक बार अदालत की बेईमानी देखी ली हैं. उन्होंने कहा कि विवादित ढाँचे बाबरी पर मुसलमानों के धैर्य के कारण उन्हें कायर समझा गया, उन्होंने पंचायत में मौजूद लोगों को भड़काते हुए कहा कि अगर मुसलमान अब भी बैचेन नहीं हुए तो बाबरी के जैसे ज्ञानवापी भी छीन ली जाएगी.
मौलाना तौकीर रजा यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी के बाद मथुरा और बदायूं की मस्जिदें भी मुसलमानों से छीन ली जाएगी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जामा मस्जिद पर भी हमला किया जाएगा, इसके लिए आवश्यकता है कि मुसलमानों को खड़ा होना पड़ेगा और अपनी बात रखनी होगी. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी देश पर शासन करने के लिए लोगों को बांटने का काम कर रहीं हैं.
Kapil reports for Neo Politico Hindi.