श्रीनगर (J&K): मोहर्रम जुलूस में देशविरोधी नारे लगाने वाले उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जम्मू कश्मीर में एक बार फिर पुलिस प्रशासन ने देशविरोधी ताकतों पर देशद्रोह के केस में सख़्त कार्रवाई की है। क्योंकि उपद्रवियों ने मोहर्रम के जुलूस की आड़ में कश्मीर की आज़ादी के नारे लगाये थे, जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया।
दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो के सामने आया था। जिसमें कुछ युवक जलूस-ए-अज़ा (मोहर्रम जुलूस) में आज़ादी के नारे लगाते हुए पाए गए थे। जिसका श्रीनगर स्थित परिमपोरा पुलिस स्टेशन ने संज्ञान लिया है। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की है और उस स्थान की पहचान की है जो होकेसर रोड के अंदर लगभग 2.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
श्री नगर पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में इससे पहले इस तरह की किसी भी गैरकानूनी सभा के आयोजन का कोई इतिहास नहीं था। और न ही किसी सभा या जुलूस का कोई इनपुट था और न ही कोई पुलिस मौजूदगी थी, क्योंकि यह इलाका मुख्य इमामबाड़ा (जो होकसार झील के बांध से दूर है)।
पुलिस के मुताबिक यह पता चला है कि बडगाम के निकटवर्ती क्षेत्र के कुछ लड़के सज्जाद हुसैन, आरिफ़ अहमद डार जम्मू और रजा महबूब के नेतृत्व में इलाके का फायदा उठाया और यहां इकट्ठा होकर समर्थक आजादी के नारे लगाए।
इस संबंध में उपरोक्त अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 143,188, 269 IPC धारााओं के तहत एक औपचारिक मामला दर्ज किया गया है। मध्य रात्रि छापेमारी की गई जिसमें दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और उक्त मामले में आगे की गिरफ्तारी की उम्मीद है और जांच जारी है।
*Miscreants raised slogans of Azadi under the garb of Moharram procession, booked under Sedition law, some arrested and more to be apprehended.*
Srinagar: 26th August 2020:https://t.co/ygAoRVcJcA @JmuKmrPolice @KashmirPolice @DIGCKRSGR @PoliceSgr
— SRINAGAR POLICE (@PoliceSgr) August 26, 2020
जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान व उसके समर्थक आतंकवादी क्षेत्र में लगातार अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो काफी हद तक असफल हो रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यहाँ सुरक्षा बलों के हताहत होने की संख्या में काफी कमी आई है। जबकि जवाब में सेना ने आतंकियों को ही ढेर किया है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’