मुस्लिम लड़की का दूसरे धर्म के लड़के से था प्रेम प्रसंग, परिजनों ने हत्या कर बोरे में भरके फेंकी लाश

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दूसरे धर्म में प्रेम प्रसंग के चलते मुस्लिम लड़की को उसकी ही मां और भाई ने सर कुचल कर मार डाला।

जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के सखानू गाँव में दूसरे धर्म में प्रेम प्रसंग के चलते, मुस्लिम लड़की को माँ और भाई ने मौत के घाट उतार दिया। प्रेम प्रसंग से नाखुश उसके स्वजन उसका निकाह दूसरी जगह करने की तैयारी में थे। लेकिन लड़की की प्रेमी से शादी करने की जिद के चलते परिवार वालों ने उसकी हत्या कर दी।

दूसरे समुदाय में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या

बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के सखानू गाँव में प्रेम प्रसंग के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाले तथ्यों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बताया कि उसके स्वजन उसका निकाह दूसरी जगह करने की तैयारी में थे। लेकिन प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी युवती ने निकाह से इन्कार करते हुए कहा कि वह प्रेमी संग ही जाएगी।

पुलिस के अनुसार इसी नाराजगी के कारण तीन मार्च को फैजान कस्बे के एक मेडिकल स्टोर से नशीली गोलियां लेकर आया। उस रात घर में नाजमीन, फैजान, पिता शाने रजा और गुलफरा के अलावा उसकी छोटी बहन थी। शाने रजा और उसकी छोटी बहन को इसका पता न चले इससे रात करीब दस बजे उन्हें चाय में नशीली दवा दी गई, जिसके बाद दोनों अपनी चारपाई पर जाकर गहरी नींद में सो गए। उसके बाद मां-बेटे युवती का सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद लाश को बोरे में बंद कर के तालाब में फैंक दिया।

पुलिस के अनुसार 12 मार्च को युवती का शव तालाब से बरामद हुआ था। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसकी जांच में उसका भाई फैजान और उसकी मां नाजमीन हत्यारोपी निकले हैं। ऑनर किलिंग के आरोपित भाई फैजान को जेल भेजा दिया गया है और आरोपी मां नाजमीन की तलाश की जारी है।

पहले से दर्ज एफआईआर

प्रेम प्रसंग के मामले में मुस्लिम युवती जनवरी में सखानू गाँव के ही दूसरे धर्म के युवक के साथ भाग गई थी। इस संबंध में परिवार वालों ने एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद काफी खोजबीन के बाद युवती बरामद हो गई थी।

जहां पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया तो उसने परिवार वालों के साथ जाने की इच्छा जताई थी और तभी से युवती अपने घर रह रही थी लेकिन उसकी माँ नाजमीन और भाई फैजान उससे नाराज थे और बदनामी छिपाने के लिए उन्होंने युवती की हत्या की साजिश रची।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बंगाल में कामवाली महिला को BJP ने दिया विधायकी का टिकट, काम वाले घरों से छुट्टी लेकर करेंगी प्रचार

Next Story

हरियाणा में इस साल किसानों के खातों में सीधे शत-प्रतिशत ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा, CM खट्टर ने की घोषणा

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…