नैनीताल- एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग का नया मामला उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आया है, जहां एक माँ बेटे ने अपना व्यापार चलाने के लिए 7 लाख रुपये उधार लिए और जब रूपये वापस लौटाने की नौबत आई तो झूठे एससी एसटी एक्ट में फंसाने और जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने दो प्राथमिकी दर्ज कर ली हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला?
जिले के दो नहरिया निवासी निर्मला दरम्वाल पत्नी नितेंद्र सिंह ने एसएसपी को शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वह जूट बैग्स, स्कूल बैग्स आदि बनाने का फर्म चलाती है, उसके इसी फर्म में प्रमिला रत्नाकर नाम की महिला सेल्समैन का काम करती थी। इसी बीच प्रमिला रत्नाकर और पंकज वर्मा ने सचिन इलेक्ट्रॉनिक और श्रीराम बैकट हाॅल चलाने के लिए निर्मला से थोड़े-थोड़े करके 7 लाख रूपये उधार ले लिए।
इतना ही नहीं उधार रूपये वापस मांगने पर प्रमिला रत्नाकर ने निर्मला को 7 चेक दिए, जो बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गए। जिसके बाद अब रूपये वापस मांगने पर आरोपियों द्वारा पीड़िता को एससी एसटी एक्ट में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी जा रहीं हैं।
वहीं एक अन्य मामले में नहरिया निवासी प्रिया आर्या ने भी एसएसपी को शिकायत दी है, जिसमें प्रिया ने बताया कि प्रमिला रत्नाकर पत्नी रवीन्द्र कुमार, अंकित रत्नाकर और पंकज वर्मा पुत्र रवीन्द्र कुमार ने उसके साथ धोखाधड़ी की हैं। प्रिया ने बताया कि एक कंपनी फाइमिक्स म्यूचुअल बेनीफिट निधि लिमिटेड से 10 हजार रुपये का लोन लिया था और लोन जमा होने पर जब उसने अपना ब्लैंक चैक वापस मांगा, तो प्रमिला रत्नाकर और उसका बेटा पंकज वर्मा व अंकित रत्नाकर उसे एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देने लगे।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.