छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में शराब के नशे में धुत पुलिस कर्मी को मंदिर के पुजारी व आमजनों से अभद्रता करने पर सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक नए साल, 1 जनवरी को पुलिस लाइन छतरपुर में पदस्थ आरक्षक प्रमोद अहिरवार द्वारा शराब के नशे में धुत होकर शहर के छत्रसाल चौराहा पर मंदिर के पुजारी की गर्दन पकड़ने और दुकानदारों को परेशान करने की घटना सामने आई थी।
पुलिस कर्मी की अभद्रता का शिकार हुए मंदिर के पुजारी उमेश के मुताबिक जब वह मंदिर की पूजा करने जा रहे थे तभी पुलिस कर्मी ने गर्दन पकड़ ली और अभद्रता की। इसने यहां के दुकानदारों को भी धमकाया।
सड़क पर पड़े पुलिसकर्मी प्रमोद का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। वहीं सोशल मीडिया में वायरल हो रही खबर को छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने संज्ञान में लेते हुए आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
इस पूरे मामले में बोलते हुए एएसपी विक्रम सिंह ने कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि आरक्षक प्रमोद अहिरवार द्वारा वर्दी धारकर शराब के नशे में सार्वजनिक स्थान पर अस्वीकार बर्ताव किया जा रहा था जिसे गंभीरता में लेते हुए एसपी ने इसे सस्पेंड कर दिया है।
आगे एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच एसपी द्वारा की जा रही है। जांच होने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।