‘भगवान राम के अयोध्या लौटने की ख़ुशी मनाएं, पटाखे जलाएं, हम ख़ुशियों पर प्रतिबंध नहीं लगाते’- शिवराज सिंह

भोपाल: दीवाली के पहले कई राज्यों ने प्रदूषण का हवाला देते हुए पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं मध्यप्रदेश में पटाखे के प्रतिबंध के सवाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बड़ी बातें कही हैं।

शिवराज सिंह ने जवाब में कहा कि “मध्यप्रदेश ख़ुशियों का प्रदेश है। यहाँ पर हम ख़ुशियों पर कभी भी किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाते। प्रदेश में पटाखों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। हाँ, लेकिन चीनी पटाखों पर प्रतिबंध ज़रूर है।”

आगे उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि “आप भगवान राम के अयोध्या लौटने की ख़ुशी मनाये, पटाखे जलाये एवं धूम-धाम से दिवाली मनाये! हाँ, और एक ज़रूरी बात…पटाखे जलाते वक्त ये बात का ज़रूर ध्यान रखिएगा की किसी भी देवी-देवता के तस्वीर वाले पटाखे न बेचे और ख़रीदे। उस पर पूर्णतः प्रतिबंध है।”

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पिछले दिनों विदेशी पटाखों की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए थे। सीएम ने प्रदेश वासियों से अपील भी की है कि वे चीन में बनी सामग्री न खरीदें। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत लोकल को वोकल बनाने के लिए स्थानीय उत्पाद जैसे, मिट्टी के दीपक खरीदें, इससे स्थानीय कुम्हारों को रोजगार मिलेगा।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा था कि केंद्र सरकार ने विदेशी पटाखों, खासतौर पर चीन में बने पटाखों को प्रतिबंधित करने के लिए कहा है। प्रदेश में इस पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाता है।

शिवराज ने कहा था कि अब न तो विदेशी पटाखे बिकेंगे और न ही कोई इनका भंडारण कर सकेगा। पटाखों पर देवी-देवताओं के फोटो लगा दिए जाते हैं या उनके नाम रखे जाते हैं, इन्हें भी रोकना है। इस पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जाए।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कांग्रेस नेता जहाँजेब सिरवाल बोले- बाइडेन लागू करवाएंगे धारा 370, फजीहत होती ही मारी पलटी

Next Story

टिक टॉक वीडियो में नाचने से दर्ज हुआ था SC-ST एक्ट, कोर्ट ने कहा न्याय का मजाक बना दिया है

Latest from एमपी पेंच

मुस्लिम युवकों की शर्मनाक करतूत, महाकाल की शाही सवारी के दौरान छत से लोगों पर थूका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन- मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान मुस्लिम युवकों की बेहद ही…

दलित परिवार के द्वारा धर्मांतरण का दबाव बनाने पर 24 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

इंदौर- मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में विजय नगर थाना क्षेत्र से हैरान और परेशान कर देने…

जनजातीय समुदाय के लोगों ने भरी हुंकार, कहा धर्मांतरण करने वालों को न मिले आदिवासी कोटे का लाभ

भोपाल-  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज आदिवासी समुदाय के हजारों लोगों ने धर्म परिवर्तन करने…