MP: खरगोन में बनेगा तीर्थयात्री निवास व नर्मदा घाट, बाजीराव पेशवा-I की जयंती पर बोले CM शिवराज

खरगोन: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रावेरखेड़ी, खरगोन में आयोजित बाजीराव पेशवा (प्रथम) की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ये ऋषियों की भूमि है। यहां का कंकर-कंकर शंकर है। यहां का जन-जन हमें दुलारा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली और शक्तिशाली भारत का फिर से उदय हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आश्चर्य होता है 39 वर्ष की आयु में उन्होंने 41 लड़ाई लड़ीं और सभी जीतीं। केवल योद्धा नहीं, कुलश रणनीतिकार थे। गोरिल्ला युद्ध को और परिष्कृत किया था बाजीराव पेशवे ने।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महावीर, महानायक की समाधि का संपूर्ण जीर्णोद्धार करके हम ऐसा स्थल बनाएंगे, जहां वीर को प्रणाम करने दुनियाभर से लोग आएंगे। जितने सुधार की जरूरत है उतने सुधार निश्चित रुप से किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि तीर्थयात्री निवास, नर्मदा घाट भी यहां बनेगा। जो दूर-दूर से यहां दर्शन करने आएंगे उनके लिए निवास भी यहां बनेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भीमा नायक हों, टंट्या भील हों, हर जगह शहीदों की समाधि पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी। देशभक्ति का जज्बा ये समाधि स्थल पैदा करेगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पटना: छात्रावास में पासवान दलित छात्रों ने की मांझी व मुसहर दलित छात्रों की पिटाई, बोले जातिसूचक शब्द

Next Story

राम मंदिर के बाद गुजरात में श्री शिव पार्वती मंदिर की आधारशिला रखेंगे PM, ₹30 करोड़ की लागत से बनेगा मंदिर

Latest from एमपी पेंच

मुस्लिम युवकों की शर्मनाक करतूत, महाकाल की शाही सवारी के दौरान छत से लोगों पर थूका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन- मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान मुस्लिम युवकों की बेहद ही…

दलित परिवार के द्वारा धर्मांतरण का दबाव बनाने पर 24 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

इंदौर- मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में विजय नगर थाना क्षेत्र से हैरान और परेशान कर देने…

जनजातीय समुदाय के लोगों ने भरी हुंकार, कहा धर्मांतरण करने वालों को न मिले आदिवासी कोटे का लाभ

भोपाल-  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज आदिवासी समुदाय के हजारों लोगों ने धर्म परिवर्तन करने…