कमलनाथ सरकार में PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा नें प्रियंका गांधी को लेकर अखबार में पहले पेज पर विज्ञापन दिया है जिसपर पत्रकारों सहित लोगों नें सवाल उठाए हैं।
युवा भारत की सशक्त आवाज़, आम जन की ताकत बनकर उनकी बात करने वाली नेता आदरणीय @priyankagandhi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।@OfficeOfKNath @RahulGandhi @INCIndia @INCMP pic.twitter.com/PmCt5Yikqk
— Sajjan Singh Verma (@sajjanvermaINC) January 11, 2020
दरअसल आज 12 जनवरी को प्रियंका गांधी का जन्मदिन है और उन्हें अवसर पर बधाई देने के लिए कमलनाथ सरकार के मंत्री नें भारी भरकम विज्ञापन दे दिया जिसमें प्रियंका की तुलना देश की पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से की गई है।
अखिलेश शर्मा नें अपनी टिप्पणी में कहा “प्रियंका गांधी वाड्रा इंदिरा गांधी जैसी हैं, यह बताने के लिए अखबार में पूरे पेज का विज्ञापन देने की क्या जरूरत थी ? ‘निष्पक्ष’ मीडिया वैसे ही हर दूसरे दिन यह बात बताता रहता है।”
प्रियंका गांधी वाड्रा इंदिरा गांधी जैसी हैं, यह बताने के लिए अखबार में पूरे पेज का विज्ञापन देने की क्या जरूरत थी? ‘निष्पक्ष’ मीडिया वैसे ही हर दूसरे दिन यह बात बताता रहता है। pic.twitter.com/KPpgY1sG5h
— Akhilesh Sharma अखिलेश शर्मा (@akhileshsharma1) January 12, 2020
वहीं दूसरे पत्रकार व आपका का ख़बर के संपादक प्रदीप सिंह नें कहा नेहरू-गांधी परिवार में राजनीतिक विरासत या साफ़ शब्दों में कहें तो कांग्रेस पर क़ब्ज़े की लड़ाई शुरू हो गई है। दैनिक भास्कर में प्रियंका को जन्म दिन की बधाई का पूरे पेज का विज्ञापन- ‘इंदिरा इज बैक’, इसका स्पष्ट संकेत है।
नेहरू-गांधी परिवार में राजनीतिक विरासत या साफ़ शब्दों में कहें तो @INCIndia पर क़ब्ज़े की लड़ाई शुरू हो गई है। दैनिक भास्कर में प्रियंका को जन्म दिन की बधाई का पूरे पेज का विज्ञापन- ‘इंदिरा इज बैक’, इसका स्पष्ट संकेत है। pic.twitter.com/idRQMpnzcB
— Pradeep Singh (@23pradeepsingh) January 12, 2020