श्योपुर- आपसी रंजिश या पारिवारिक लड़ाई के चलते न जाने कितने मौकों पर अपनों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा दिया जाता हैं।
एक ऐसा ही केस मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से सामने आया है, जहां आपसी पारिवारिक लड़ाई में पति को पत्नी के साथ मारपीट करना महंगा पड़ गया और पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ एससी एसटी एक्ट और विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया हैं।
पत्नी के साथ मारपीट करना पति को पड़ा भारी
हम रोजाना न जाने ऐसे कितने ही केस देखते हैं, जिसमें पति पत्नी की आपसी अनबन के चलते दोनों में छोटी मोटी नोकझोंक या लड़ाई हो जाती हैं।
जानकारी के अनुसार श्योपुर जिले के सलापुरा बस्ती में रहने वाली पूजा आदिवासी ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि बेटे को डांटने से रोकने पर उसके पति प्रेम ठाकुर ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी।
पूजा आदिवासी ने पुलिस को बताया कि उसके पति प्रेम ठाकुर ने उसका जातिगत अपमान किया हैं, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने पति प्रेम के खिलाफ धारा 323, 294 और एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.