‘मुग़लों ने जबरन नाम बदले’- दिल्ली में मोहम्मदपुर का नाम माधवपुरम करने का प्रस्ताव पास

नई दिल्ली: दिल्ली में भी अब मोहम्मदपुर गाँव के नाम बदलने की तैयारी है जिसका अग्रिम प्रस्ताव नगर निगम ने पारित किया है।

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पार्षद मुकेश सूर्यन ने एक पत्र के जरिए बताया कि मोहम्मदपुर गांव का नाम “माधवपुरम” करने के प्रस्ताव को अग्रिम मंजूरी दी गई।

पत्र में कहा गया कि मुगल काल के दौरान मुगलों द्वारा दिल्ली के सभी गांवों के नाम जबरन बदल दिए गए, जिसमें मोहम्मदपुर गांव शामिल है। जो शहरीकृत गांव की श्रेणी में आता है और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आता है।

आगे पत्र में कहा गया है कि मोहम्मदपुर गांव के लोगों की लंबे समय से मांग की जा रही है कि गांव का नाम “माधवपुरम” के नाम से बदल दिया जाए। गांव के लोगों की मांगों, भावनाओं और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और क्षेत्र के पार्षद भगत सिंह टोकस वार्ड नंबर 66 (एस) के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए मुनिरका के लिए यह उचित होगा कि जनहित में मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर “माधवपुरम” कर दिया जाए। 

अंत में कहा गया कि मोहम्मदपुर गांव का नाम “माधवपुरम” करने के प्रस्ताव को अग्रिम स्वीकृति प्रदान की जाती है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कन्नाैज: तिराहे पर रातोंरात स्थापित कर दी बुद्ध की प्रतिमा, हटाने गई पुलिस व नगरपालिका टीम पर पथराव

Next Story

‘PFI जैसे संगठनों के नापाक मंसूबों को पूरी तरह कुचला जाए’: कानून व्यवस्था की बैठक में बोले CM शिवराज

Latest from दिल्ली एनसीआर

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…