/

मुजफ्फरनगर: टॉफी का लालच देकर मस्जिद में 5 साल की बच्ची से किया रेप, फरार आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मस्जिद में बलात्कार की घटना सामने आई है जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना जिले के चरवाथल थाना अंतर्गत चौहट्टा मोहल्ला की है जहां एक 5 वर्षीय बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी युवक उनकी 5 वर्षीय मासूम बच्ची को टॉफी का लालच देकर मस्जिद में ले गया और दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।

पीड़िता के पिता ने चरवाथल थाने में दी तहरीर में बताया कि 04 अगस्त को दोपहर 12.30 उनकी 5 साल की बच्ची व बहन का लड़का (उम्र लगभग 3 साल) घर से डेरे वाली मस्जिद की दुकान में टाफी लेने गये। वहाँ दुकान पर पहले से उवेश पुत्र महराज बैठा था। जब दोनों बच्चे दुकान से टाफी लेकर कुछ दूर चले तो उवेश दुकान से उठकर बच्चों के पीछे चला गया तथा बच्ची को रोककर कहा कि चल तुझे और टॉफी दूंगा। 

पिता ने आगे बताया कि उवेश बच्ची को लेकर डेरे वाली मस्जिद के अंदर कमरे में ले गया तथा उसका मुंह दबाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। उवेश ने बच्ची से कहा कि अगर तुमने किसी से इस वाकये को बताया तो तुझे व तेरे भाई को जान से मार दूंगा।। बच्ची यहाँ से राती हुई अपने घर पहुंची और अपने घर वालों से अपने साथ हुई घटना को बताया।

पीड़िता के पिता के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही वो बच्ची को लेकर उवेश की दुकान पर पहुंचे। बच्ची ने वहाँ पहुँचकर बताया कि इस लड़के ने मेरे साथ गलत काम किया है। पिता ने उवेश से पूछा तो वह गाली गलौच करते हुए यहाँ से फरार हो गया। इसके बाद पिता बच्ची को साथ लेकर उवेश के घर गये। यहाँ पर उवेश के पिता महराज को घटना की जानकारी देते हुए बात की तो महराज ने भी गाली गलौच करते हुए उन्हें अपने घर से भगा दिया तथा जान को मारने की धमकी दी।

वहीं पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने थाना चरथावल में आरोपी उवेश के खिलाफ IPC की धारा 376, 504, 506 व पॉक्सो एक्ट की धारा 5e व 6 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना चरथावल पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मोदी सरकार ने विधि आयोग से यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सिफारिश करने को कहा

Next Story

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार अब होगा मेजर ध्यानचंद पुरस्कार, PM मोदी ने की घोषणा

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…