मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में फर्जीवाड़ा कर रहे पीर को पकड़नेे गई पुलिस टीम पर हमले के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
घटना चरथावल थाना क्षेत्र के नगला राई की है जहाँ पीर आरिफ को पकड़ने गई चरथावल पुलिस पर हमला हुआ। आरोपी आरिफ पुलिसकर्मी के सिर में हमला कर फरार हो गया।
चरवाथल थाने में दर्ज शिकायत में हेड कांस्टेबल दीपेंद्र सिंह ने बताया गया कि समय करीब 13.00 बजे चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जयप्रकाश भास्कर द्वारा फोन से अवगत कराया गया कि ग्राम नंगलाराई में कुल्हैडी वाले रास्ते पर एक आरिफ नाम का पीर है जो लोगों के साथ तन्त्र विद्या करके रुपये ठग रहा है। इसकी शिकायत गांव के कई लोगों द्वारा चौकी इंचार्ज से की गई है।
हेड कांस्टेबल दीपेन्द्र सिंह आरोपी आरिफ पुत्र यूसुफ को बुलाने के लिए 13.20 बजे जैसे ही उसके मकान पर पंहुचकर उसको आवाज लगाई तभी आरिफ अपने हाथ में लोहे की रॉड लेकर एक दम बाहर आया और उसने पुलिस कर्मियों पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया।
आरिफ ने हेड कांस्टेबल दीपेंद्र के सिर पर लोहे की रोड से कई वार किये जिससे वह लहू लुहान होकर गिर पड़े। तभी उनके साथी कांस्टेबल संतोष कुमार ने आरिफ को पकड़ने का प्रयास किया तो वह सरकारी कार्य मे बांधा डालते हुये गाली गलौच व पथराव करते हुये अपने घर में घुसकर अपने छत से कूदकर जंगल की तरफ भाग गया।
इसके बाद कांस्टेबल संतोष कुमार की सूचना पर पुलिस की एक टीम पंहुच गई तथा कांस्टेबल दीपेंद्र व साथी कांस्टेबल संतोष कुमार के साथ अस्पताल पहुचाया गया। आरोपी आरिफ को गांव में व आसपास के जंगल मे तलाश किया गया परन्तु नही मिला।
वहीं इस घटना पर पुलिस ने प्रकरण में थाना चरथावल में IPC की धारा 332, 333, 353, 336, 324, 307 व 504 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह भी कहा कि उपरोक्त, अभियुक्त की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास जारी है, अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।