मंदिर के पास झोपड़ी बनाकर 25 साल से रह रहा था नागा साधु, कर दी गई हत्या

पीलीभीत: पुलिस ने शनिवार को कहा कि 60 वर्षीय नागा साधु को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के सिंधौरा गांव में अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला।

पुलिस के अनुसार, सोमपाल के रूप में पहचाने जाने वाले नागा साधु गांव के एक मंदिर के पास एक झोपड़ी में रह रहे थे। शनिवार सुबह, जब साधु की भतीजी खेत देखने पहुंची, तो उसने उन्हें मृत पाया, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। उन्होंने कहा कि सोमपाल लगभग 25 साल पहले ”नाग साधु” बन गए थे।

स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक थाना बंडा के गांव ताजपुर निवासी 60 वर्षीय सोमपाल आविवाहित थे। बताया जाता है कि लगभग 25 वर्ष पूर्व वो नागा साधु के रूप मे निगोही ब्रांच नहर की पटरी पर छोटा मन्दिर बनाकर झोपड़ी डालकर रह रहे थे।  और वहीं काली माता की पूजा करते थे। साधु ने अपनी सुरक्षा के लिए दो कुत्ते भी पाल रखे थे जो कि लगातार साधु के पास रहते थे अपरिचित लोगों को देखकर कुत्ते किसी को कुटिया के समीप नहीं जाने देते थे।

House of Deceased (PC: Local Media)

एसपी जय प्रकाश ने बताया थाना दियूरिया क्षेत्र में साधु की हत्या का मामला सामने आया है जिसको लेकर मृतक के शरीर पर चोट के निशान लगे हैं सब को कब्जे में लेकर परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना का जल्दी खुलासा कर दिया जाएगा।

मृतक के भांजे का आरोप है कि सुबह उनको सूचना मिली कि उनके मामा साधु महात्मा की कुछ अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी है मौके पर जाकर देखा तो साधु का शरीर खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दिए और पुलिस से मामले पर कार्रवाई की मांग की है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राममंदिर के लिए अपनी वृद्धावस्था पेंशन दान करने के बाद वृद्धा ने त्याग दिए प्राण, बेटे ने फोन कर बुलाया था

Next Story

UP: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने राममंदिर के लिए दान कर दी 30 माह की वेतन, कहा- पहले मैं रामभक्त

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…