राजस्थान: नाथ सम्प्रदाय के साधु की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

अलवर: राजस्थान में अलवर जिले में धारदार हथियार से एक साधु की हत्या का मामला सामने आया है जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

घटना जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र की है जहां कल सुबह लोकदेवता भर्तृहरी धार्मिक स्थल परिसर में एक नाथ सम्प्रदाय के साधु मुकेश नाथ का शव चारपाई पर खून से लथपथ पाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं इसकी सूचना पुलिस महकमे तक भी पहुंच गई। इसके उपरांत जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम भी पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।

Body of the slain Nath Sadhu (Img: FB)

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक प्रथमदृष्टया यह हत्या का प्रकरण मालूम पड़ रहा है जहां धारदार हथियार से उसके पीछे वार कर हत्या की गई है। और बाद में उसे वहीं पर लिटा कर चादर ओढ़ा दिया गया। पूरे मामले का बारीकी से मुआयना किया गया है। एफएसएल टीम द्वारा सारे सबूत इकट्ठे किए गए हैं, अनुसंधान के बाद ही खुलासा हो सकेगा।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल डॉग स्क्वाड सहित घटना का मुआयना किया जहां शव खून से लथपथ था जिसमें गर्दन के पीछे किसी धारदार हथियार से गहरे जख्म मिले। मृतक साधु के शव का पोस्टमार्टम त्रिवेणी धाम में किया गया। बाद में नाथ सम्प्रदाय के अनुसार उनके भक्तों द्वारा समाधि खोदकर उन्हें समाधि दिलाई गई।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

किसान आंदोलन: BJP के दलित नेता पर हुआ था हमला, UP पुलिस ने 200 अज्ञात लोगों पर की FIR

Next Story

‘सुपर 100’ की तर्ज पर NDA की परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग कराएगी हरियाणा सरकार

Latest from राजस्थानी रण

टोंक डीएसपी को हटाये जाने पर ब्राह्मण समाज का विरोध प्रदर्शन, कहा राजनैतिक दबाव के चलते किया गया निलंबित

टोंक- राजस्थान के टोंक जिले में डीएसपी रूद्र प्रकाश शर्मा को निलंबित करने पर ब्राह्मण समाज…