देश की भावनाओं से खेलने का शौक़िया बना NDTV, पत्रकार नें ISRO वैज्ञानिक को किया ट्रोल

बेंगलुरु : NDTV पत्रकार नें अबकी बार ISRO वैज्ञानिक को ट्रोल करके जन भावनाओं से खिलवाड़ किया ।

देश अपने चंद्रयान मिशन के अनचाहे परिणाम को लेकर दुःखी है वहीं देश के एक TV चैनल नें जनभावनाओं से खिलवाड़ करने की कोशिश की है ।

दरअसल मामला यह था कि मिशन चंद्रयान2 के बाद आज शनिवार 7 सितंबर को बेंगलुरु स्थित ISRO मुख्यालय में मीडिया ब्रीफिंग हो रही थी ।

इसी बीच NDTV के पत्रकार पल्लव वागला नें प्रेस ब्रीफ़ देने आए जूनियर इसरो अधिकारी से अप्रत्याशित व्यौहार किया, ऊंची आवाज़ में अधिकारी से बात की ।

दरअसल उन्होंने सवाल में पूछा था कि “जब भी इसरो में कुछ गड़बड़ होता है तो इसके चीफ़ आकर मीडिया को बताते हैं, लेकिन आज वो मीडिया का सामना क्यों नहीं कर रहे हैं, क्यों इसरो के जूनियर अधिकारी मीडिया ब्रीफिंग कर रहे हैं । चीफ यहां क्यों नहीं आए ?”

बाद में NDTV के पत्रकार का यह वीडियो सोशल मीडिया के हत्थे चढ़ गया जहां यूज़र्स नें उल्टा NDTV को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया ।

लोगों नें पत्रकार पर अपनी गुस्सा निकाली और इसे देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया ।

यहां तक कि ट्विटर पर NDTV ट्रेंड भी करने लगा है और लाखों लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुके हैं ।

Twitter shows anger on NDTV Journalist Pallava Bagla, who shouted at ISRO man during PC in

उधर जिस पत्रकार नें ये पूरा बखेड़ा खड़ा किया था लोगों के सोशल मीडिया पर गुस्से को देखकर माफ़ी मांग ली है और कहा कि कि भविष्य में ऐसे न करूंगा ।

हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब NDTV के पत्रकार देश की जन भावनाओं का मज़ाक उड़ाते दिखे हैं चाहे, पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कारोबारी कुलभूषण जाधव को जासूस बताना हो, विंग कमांडर अभिनन्दन को पाकिस्तान द्वारा कैद किए गए पायलट कहना, ISIS आतंकवादी संगठन से जुड़े लोगों को एक्टिविस्ट बताना हो, कश्मीर मुद्दे पर तोड़ मरोड़ कर की गई रिपोर्ट्स पेश करना ।

इसके जवाब में सोशल मीडिया पर चैनल की छवि को भी बट्टा लगता है और लोग गुस्सा भी व्यक्त करते हैं ।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

चंद्रयान2 : कई रात नहीं सोए थे वैज्ञानिक, आज ग़म नें ISRO के बब्बर शेर को भी रुला दिया

Next Story

‘मशहूर वैज्ञानिक’ उदितराज नें खोजा चंद्रयान2 का फॉल्ट, ISRO नें पूजा करके फोड़ी थी नारियल

Latest from सोशल डब्बा

पूजा पाठ करा रहे ब्राह्मणों को शिक्षक दिनेश कुमार मीणा ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, विरोध करने पर दी Sc St एक्ट में फंसाने की धमकी

डुंगरपुर- राजस्थान के डुंगरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम में कर्मकांडी पुजारियों के…

ब्राह्मण समाज और ओबीसी वर्ग को भला बुरा कहने वाले दलित डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, फोन पर नर्स से भी की थी अभद्रता

सागर- सोशलमीडिया पर ब्राह्मण और सवर्ण समाज को भला बुरा कहने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी…

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में बांसवाड़ा के एसपी राजेश कुमार मीणा के खिलाफ यूपी के हाथरस में शिकायत दर्ज

उत्तरप्रदेश- हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा ने राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के खिलाफ…

दलित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिंदू मंदिर पर किया हमला, भगवा झंडों को उतार कर फहराये नीले झंडे

बेंगलुरु: कर्नाटक के कोलार जिले में एक हिन्दू मंदिर के परिसर में दलित संगठन द्वारा उत्पात…