तनिष्क स्टोर हमले की NDTV की फर्जी खबर पर गुजरात सरकार करेगी कार्रवाई, कहा- ‘हिंसा उकसाने का प्रयास’

कच्छ (गुजरात): तनिष्क स्टोर पर हमले वाली फ़र्जी खबर से NDTV मुसीबत में फंस गया है।

आजकल सोशल मीडिया पर तनिष्क ज्वेलरी का विवादास्पद विज्ञापन सुर्खियों में है। इधर गुजरात के कच्छ के गांधीधाम में तनिष्क शोरूम के बाहर, विवादास्पद विज्ञापन ‘लव जिहाद’ के लिए हिंदुओं से माफी मांगने का सन्देश लिख दिया गया। 

जबकि NDTV न्यूज चैनल ने इसी दौरान एक खबर चला दी कि गांधी धाम शोरूम पर ‘भीड़’ द्वारा हमला किया गया और मालिकों को माफी मांगने के लिए ‘मजबूर’ किया। जब NDTV नें न्यूज प्रकाशित की जिसमें गांधीधाम शोरूम पर हमला किया गया था कुछ मिनटों के बाद प्रकाशित लेख में, किसी का भी हवाला नहीं दिया और हमले के बारे में कोई विवरण नहीं था। NDTV ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन सभी आरोपों को ‘स्रोतों’ के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया।

उकसाने का प्रयास: मंत्री

अब ताजा प्रकरण में इस फ़र्जी खबर को गुजरात सरकार ने संज्ञान में भी ले लिया है। वहीं, सरकार में गृह राज्‍यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने जारी किए एक बयान में कहा कि “गांधीधाम, कच्छ में एक शोरूम पर हमले की NDTV की खबर पूरी तरह से फ़र्जी है। यह गुजरात में कानून और व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालने और हिंसा को उकसाने का एक प्रेरित प्रयास है। मैंने एक मामला दर्ज करने और इस फर्जी खबर को फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है।”

प्रशासन ने खबर को बताया था फ़र्जी:

NDTV की खबर के बाद कच्छ पूर्व के एसपी मयूर पाटिल ने बयान में कहा था कि 12 अक्टूबर को, गांधीधाम में तनिष्क स्टोर पर दो लोग आए और गुजराती में माफी मांगने की मांग की। दुकान के मालिक ने मांग पूरी कर दी थी लेकिन उन्हें कच्छ से धमकी भरे कॉल आ रहे थे। स्टोर पर हमले की खबर झूठी है।”

स्टोर ने भी NDTV की खबर का किया खंडन:

इसी बीच गांधीधाम में तनिष्क स्टोर के प्रबंधक राहुल मनुजा ने हमला की खबरों को लेकर बयान में कहा है कि “गुजरात दुकान पर हमला नहीं किया गया है। हालाँकि, मुझे कुछ धमकी भरे कॉल मिले। पुलिस ने हमारा समर्थन किया है।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आधार पंजीकरण के बाद उत्तराखंड के 88% मदरसा छात्र मिले थे फ़र्जी- रिपोर्ट

Next Story

1.9 लाख मदरसा छात्रों का बीमा कराएगी राजस्थान की कांग्रेस सरकार, VHP बोली- सेकुलरिज्म के नाम पर संप्रदायिकता

Latest from देश विदेश - क्राइम

भीम आर्मी नेता की सवर्णों को घर में घुसकर मारने की धमकी, कहा 6000 साल का लेंगे बदला, पुलिस बनी रही तमाशबीन

सहारनपुर: पुलिस लाइन देवबंद थाना क्षेत्र के मकबरा गांव में एक ब्राह्मण परिवार पर जानलेवा हमला…