NIA ने कश्मीरी शिक्षक को किया गिरफ्तार, लश्कर में भर्ती के लिए करता था काम

नई दिल्ली: एनआईए ने लश्कर भर्ती मॉड्यूल मामले में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक रिक्रूटर को गिरफ्तार किया है। 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने कहा है कि 15 अप्रैल को उसने लश्कर ए ताइबा (LeT) के सदस्य अल्ताफ अहमद राथर पुत्र गुलाम नबी निवासी बांदीपोरा, कश्मीर में LeT भर्ती मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार किया है।

मामला पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के साथ सहयोग के लिए तानिया परवीन पुत्री अलमीन मोंडल की गिरफ्तारी से संबंधित है।

इस संबंध में एक प्राथमिकी पुलिस स्टेशन बदुराई, जिला उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल में IPC धाराओं 121 ए, 124 ए, 120 बी, 419 और 420 व 10, 13, 15, 18, 18B,  20, 38 और 39 यूए (पी) अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के 66 एफ में दर्ज की गई थी। 

एनआईए ने 5 अप्रैल 2020 को फिर से एक मामला पंजीकृत किया था और मामले की जांच को संभाला था। एनआईए ने पहले गिरफ्तार आरोपी तानिया परवीन के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। 

NIA ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी अल्ताफ अहमद राथर बांदीपोरा में एक स्कूल शिक्षक है और लश्कर का हमदर्द था। चार्जशीट की गई आरोपी तानिया परवीन उनके साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संपर्क में आई थी।

भारत में हिंसक जिहाद के लिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाने, प्रेरित करने और भर्ती करने की लश्कर में पाकिस्तान में स्थित लश्कर के सदस्यों में तानिया परवीन को शामिल करने में उसका अहम योगदान था। NIA ने ये भी कहा है कि मामले में आगे की जांच जारी है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

संजय राउत के रोड शो में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, कुंभ श्रद्धालुओं से बताया था संक्रमण का खतरा

Next Story

डेनमार्क सीरियाई शरणार्थियों के निवास परमिट रद्द करने वाला पहला यूरोपीय देश बना, बताया सुरक्षा की जरूरत

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…