ताइवान: चीनी विमान मार गिराने वाली TV रिपोर्ट्स फ़र्जी पाई गई हैं।
चीन के साथ तनाव के बीच ताइवान (Taiwan) के एक चीनी फाइटर के मार गिराने की रिपोर्ट्स शुक्रवार को चलती रहीं। टीवी रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ताइवान ने अपने एयर स्पेस में घुस आए चीनी सुखोई-35 विमान को मार गिराया। यहां तक दावा किया गया कि इस हमले में ताइवान ने अमेरिकी पेट्रियाट मिसाइल डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया।
ये खबरें सोशल मीडिया से लेकर लगभग। सभी TV चैनलों व उनके वेबसाइट ने धड़ल्ले से चलाई। लेकिन हमेशा की तरह फ़लाना दिखाना की सोशल मीडिया टीम ने फुर्ती से फैक्ट चेक किया तो पाया कि Guangxi में क्रैश हुए इस विमान का ताइवान द्वारा गिराए जाने से कोई संबंध नही है। दोनों जगह की दूरी 1200KM से अधिक है जोकि ताइवान के डिफेंस सिस्टम के लिए असंभव है।
बाद में हमारी Fact Check रिपोर्ट पर ठप्पा लगाते हुए ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने भी चीनी लड़ाकू विमान को गिराने की ख़बर को पूर्णतः फर्जी बताया है।
चीन गणराज्य के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने इंटरनेट वायरल रिपोर्ट “ताइवान ने सीसीपी एसयू -35 विमान को मार गिराया?” के जवाब में वायु सेना कमान ने आज पूरी तरह से मना कर दिया कि यह गलत सूचना है, और पूरी तरह से असत्य है।
चीन गणराज्य के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार वायु सेना कमान ने बताया कि यह दर्शकों को भ्रमित करने के प्रयास में इंटरनेट पर जानबूझकर गलत सूचनाओं का निर्माण और प्रसार करके इस तरह के दुर्भावनापूर्ण कृत्यों की कड़ी निंदा करता है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’