ब्राह्मण लड़की का वामपंथी नेताओं द्वारा किया गया बलात्कार तो पुजारी पिता ने करी आत्महत्या! CBI ने पिता को बता दिया था रेप का आरोपी

केरल: केरल में 15 वर्ष की ब्राह्मण नाबालिग अनघा रेप केस को ट्वीटर पर एक बार फिर से जीवित कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस बहुचर्चित रेप केस को हाल ही में CBI द्वारा बंद करने के लिए हाई कोर्ट में याचिका लगाई गयी है।

ज्ञात होकि वर्ष 2004 में केरल के कवियूर में एक ब्राह्मण पुजारी नारायणन नम्बूतिरी के परिवार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। केस में आरोप था कि कम्युनिस्ट पार्टी के बड़े नेताओं व उनके पुत्रो द्वारा नारायणन नम्बूतिरी की 15 साल की बेटी के साथ रेप की घटना को बार बार अंजाम दिया गया था जिसके बाद पुजारी व उसके पुरे परिवार ने 28 सितम्बर, 2004 को आत्महत्या कर ली थी।


लड़की की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में यह भी निकल कर सामने आया था कि मौत के 72 घंटे पहले भी लड़की के साथ रेप किया गया था। वहीं कांग्रेस सरकार में CBI ने CPM नेताओं को क्लीन चिट देते हुए उल्टा उसके पिता को ही रेप का दोषी बना दिया था। हालाँकि स्पेशल कोर्ट ने रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए पूरी रिपोर्ट को ही सिरे से ख़ारिज कर दिया था।

आरोप है कि CBI द्वारा केस में चार रिपोर्ट दाखिल कर कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं को बचाने का प्रयास किया गया था जिसको चारो बार स्पेशल कोर्ट ने ख़ारिज कर फिर से जाँच करने के आदेश दिए थे।

केस के शुरूआती दौर में पिता को बलात्कारी बताने वाली CBI ने अपनी चौथी रिपोर्ट में पिता को रेप के आरोपों से बरी कर दिया था। साथ ही कहा कि उसे जाँच बहुत ही देर से दी गयी थी जिसके कारण डीएनए सैंपल ख़राब हो चुके थे।

वहीं विपक्षी दलों व परिवार के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया था कि CBI ने सरकार के दबाव में रिपोर्ट में हेरफेर कर VIP नेताओं को बचाने के लिए पहले तो पिता को ही बलात्कारी बता दिया फिर बाद में कहा कि अब पुनः जाँच करना मुमकिन नहीं है।

इस पुरे केस में लगातार रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि पुजारी की बेटी को फिल्मो में रोल दिलाने को लेकर कई बार नेताओं ने अपनी हवस का शिकार बनाया।

वहीं किलीरूर रेप केस में आरोपी लाथा नायर ने नारायणन नम्बूतिरी के परिवार को बदनामी का डर दिखाकर आत्महत्या को उकसाया था जिसे CBI ने नेताओं को बचाने के लिए पिता पर ही आरोप मढ़ दिए थे। हालाँकि अपनी चौथी रिपोर्ट में CBI ने खुद को सही करते हुए पिता पर लगाए अपने आरोपों को वापस ले लिया था।

लेकिन फिर भी सबूतों का अभाव बताते हुए किसी भी VIP नेता के शामिल होने से मना कर दिया गया। ज्ञात होकि इस केस में एकमात्र आरोपी बनाई गयी लाथा नायर किलीरूर रेप केस में मुख्य आरोपी थी जहां एक एक रेप पीड़िता ने बच्चे देने के बाद दम तोड़ दिया था। किलीरूर केस में भी लड़की के साथ कई VIP लोगो ने रेप किया था।

इस पुरे प्रकरण में CBI की रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए स्पेशल कोर्ट ने लगातार 4 बार CBI की रिपोर्ट को ख़ारिज कर दिया था। जिसके बाद बीते महीने ही CBI द्वारा याचिका लगा हाई कोर्ट से केस को बंद करने की सिफारिस करी गयी है।

वहीं 16 साल पुराने केस में सोशल मीडिया पर वामपंथी नेताओं को बचाने पर जस्टिस फॉर अनघा ट्रेंड करने लग गया। लोगो ने CBI द्वारा नेताओं को बचाने के सफल प्रयास पर केरल में ब्राह्मणो पर बढ़ते अत्याचारों पर भी सवाल उठाये।


Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मुंबई में गिराई जाएगी कंगना की ऑफिस, BMC अधिकारी बोले- मैडम की करतूत का नतीजा सबको भरना होगा- कंगना

Next Story

कंगना की Y+ सुरक्षा का महाराष्ट्र सरकार ने किया विरोध, फडणवीस बोले- ‘केंद्र ने सही किया’

Latest from Falana Report