कवियों में सामने आए कुमार विश्वास, कोरोना संकट के लिए दिए 5 लाख !

नईदिल्ली : PM मोदी के आव्हान पर कोरोना संकट में कवि कुमार विश्वास नें आर्थिक सहायता की है।

कोरोना महामारी से निपटने में अब देश भर के लोग अपना योगदान दे रहे हैं। इसी कड़ी में देश के जाने माने कवि कुमार विश्वास नें भी इस मुहिम में हांथ बंटाया है।

कुमार विश्वास नें कोरोना के लिए बनाई गई आपात कोष व्यवस्था PM CARES में 5 लाख का सहयोग किया है।

कुमार विश्वास नें सहयोग कर देशवासियों के लिए फेसबुक के माध्यम से सन्देश लिखा है।

“तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित,

चाहता हूँ देश की धरती तुझे कुछ और भी दूँ !” (रामावतार त्यागी)

“जो भी मिला है इसी मिट्टी से मिला है और जो भी मैं हूँ वो भी आखिर एक दिन इसी मिट्टी में मिलना है ! यह पाँच लाख रूपए की छोटी सी प्रणाम राशि मेरी साँसों का आभार है उन योद्धाओं को जो इस वक्त अस्पतालों, सड़कों और कार्यालयों से युद्धरत हैं, इंसानियत के आजतक के सबसे बड़े दुश्मन के ख़िलाफ़ ! पहले दिन से कह रहा हूँ, और फिर दोहरा रहा हूँ… ये कोरोना आया कहीं से भी हो, पर हार कर भारत से जाना चाहिए ! दोस्तो, आप केवल घर पर रहकर ही इस आक्रामक दुश्मन को हरा सकते है ! यह भी आप सब की महान देश सेवा ही होगी ! इस भीषण चुनौती के समय में अपनी सरकार, अपने चिकित्सकों, स्वास्थ्य-कर्मियों, सफ़ाईकर्मियों, सप्लाई-कर्मियों, संचार-कर्मियों के दिन-रात के अनथक श्रम पर भरोसा रखिए ! उन्हें आभार और प्रणाम करिए ! कृपया घर में ही रहिए !”

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है !】

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘AAP नेता राघव चड्ढा नें मजदूरों में फैलाया डर’, आरोप में दर्ज हुई FIR

Next Story

Covid19- गुल्लक के पैसे लेकर मदद करने थाने पहुंचे 2 भाई, कहा- ‘भूंखे सो रहें मजदूर’

Latest from दिल्ली एनसीआर

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…