बोले कर्नाटक मंत्री – ‘आ गया है यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का समय’

बंगलौर (कर्नाटक) : BJP मंत्री बोले सब समानता चाहते हैं तो यूनिफॉर्म सिविल कोड का सही समय है।

कर्नाटक की BJP सरकार के मंत्री नें यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बी एस येदियुरप्पा वाली भाजपा सरकार में पर्यटन मंत्री सीटी रवि ने बुधवार को कहा कि “देश में समान नागरिक संहिता लाने के लिए सही समय है क्योंकि “समानता” की मांग की गई थी।”

विरोधियों पर निशाना साधते हुए BJP मंत्री सी टी रवि नें कहा कि “हर कोई समानता की बात करता है। पहले असमानता की इच्छा रखने वाले अब समानता की मांग कर रहे हैं। यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने के लिए समय सही है।”

उन्होंने कहा कि “यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) उस समय से भाजपा के एजेंडे का हिस्सा रहा है जब 1980 में पार्टी का गठन हुआ था।”

अंत में मंत्री ने कहा कि “हमने धारा 370 के बारे में बात की, हमने अयोध्या मुद्दे पर बात किया है। सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुना दिया है। जैसे-जैसे समय आएगा हम इसे करेंगे।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CM केजरीवाल का ऐलान- अंकित शर्मा के परिवार को 1 करोड़ मुआवजा व नौकरी देगी सरकार

Next Story

कोरोना वायरस से पाक में हड़कंप, परीक्षा बीच में रोक मार्च तक बंद किए शैक्षिक संस्थान !

Latest from फलाने की पसंद