भोपाल: सीएम के ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम द्वारा दर्ज कराई गई एससी एसटी एक्ट की FIR ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा और आनंद राय के खिलाफ मरकाम ने ईमानदार अफसर की छवि धूमिल करने व पेपर लीक करने जैसे गंभीर आरोप लगाने के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था।
भोपाल अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण थाने के एसीपी नितिन बघेल ने बताया कि रविवार को उप सचिव लक्ष्मण सिंह बघेल एक आवेदन लेकर आए थे। जिसमें उन्होंने बताया कि 26 मार्च को सोशल मीडिया पर परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने को लेकर उनके नाम से कुछ सामग्री अपलोड की गई थी। जिससे वह अपमानित महसूस कर रहे हैं। पुलिस ने आवेदन के आधार पर अलग-अलग धाराओं और एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में केके मिश्रा और आनंद राय को आरोपी बनाया गया है।
प्राप्त FIR में मरकाम ने दोनों पर बीते एक वर्ष से फेसबुक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मरकाम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मिश्रा व राय के खिलाफ IPC 419, 469, 470, 500, एससी एसटी एक्ट में FIR दर्ज किया है।
चाहे हत्या का केस करा दे हम भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएंगे
हमसे बातचीत में कांग्रेस नेता के के मिश्रा ने बताया कि वह कई वर्षो से व्यापम घोटाले को उठा रहे थे। अभी हाल ही में उन्हें एक स्क्रीनशॉट मिला जिसमे OSD लक्ष्मण मरकाम के मोबाइल में प्रश्न पत्र दिख रहा है। उसी को लेकर उन्होंने जाँच की मांग की थी। जिसके बाद मरकाम ने उनपर एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज करा दिया।
वहीं आरोपी बनाये गए आनंद राय ने ट्विटर पर पूछा कि जाँच की मांग करना दलित उत्पीड़न कैसे हो गया। उन्होंने लिखा “भ्र्ष्टाचार को पब्लिक प्लेटफार्म पर रखना, CBI जांच की माँग करना दलित उत्पीड़न कैसे हो गया,यह सीधे सीधे मिसयूज ऑफ़ ऑफिस के तहत भ्र्ष्टाचार का मामला है, प्रतिनियुक्ति पर आए लक्ष्मण मरकाम अपने रसूख का इस्तेमाल कर घोटाले को दबाने के लिए एट्रोसिटी एक्ट का दुरुपयोग कर रहे है”।
मरकाम को किया फ़ोन तो उन्होंने मीडिया सुनते फ़ोन काट दिया
हमने जब मरकाम से मामले पर जवाब चाहा तो उन्होंने पहने बोला कि वह मरकाम नहीं बोल रहे है। जब उनसे बोला गया कि यह नंबर तो आपका ही है तो उन्होंने फ़ोन काट दिया।
आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121
OR Become a Patron! (Donate via Patreon)
Paypal: https://paypal.me/falanadikhana?locale.x=en_GB…
Vivek is an ordinary man who breaks unusual news.