दलितों को रुझाने का नया तरीका खोजती भाजपा -समरसता खिचड़ी का आयोजन

लोकसभा चुनाव से पहले दलितों को साधने के लिए प्रदेश भाजपा 6 जनवरी को रामलीला मैदान में भीम महासंगम विजय संकल्प-2019 रैली करने जा रही है। इसमें भाग लेने आए कार्यकर्ताओं के बीच खिचड़ी बनाकर बांटी जाएगी। इसे समरसता खिचड़ी का नाम दिया गया है। इसके लिए तीन लाख परिवारों से एक-एक मुट्ठी दाल-चावल इकट्ठा किया गया है।


भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा ने बताया कि विशेष तौर से इस कार्यक्रम के लिए लगभग 5000 किलो की समरसता खिचड़ी बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इस खिचड़ी को नागपुर के शेफ विष्णु मनोहर तैयार करेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस खिचड़ी के लिए दिल्ली के सभी 14 जिलों के घरों से तरह-तरह के अनाज जुटाया गया है।

भाजपा ने इस कार्यक्रम के लिए एक संकल्प पत्र जारी किया है,इसके जरिए लगभग 14 लाख लोगों से संपर्क किया गया है। यह 14 लाख पत्र कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले मुख्य अतिथि को दिए जाएंगे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

नए साल का नया रिकार्ड, बच्चे पैदा करने के मामले में भारत बना टॉपर

Next Story

“कोहली पर मेरा पूरा क्रिकेट क्रश है” : आस्ट्रेलियाई खेलमंत्री

Latest from दिल्ली एनसीआर

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…