हाल ही में कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान में ग्राम पंचायत मुखिया के लिए चुनाव हुए जिसमें पाकिस्तान से आई हिंदू शरणार्थी महिला नीता कँवर को सरपंच चुना गया है।
United colours of grassroots democracy in #Rajasthan : 97-year-old Vidya Devi (pic 1) oldest to be elected the sarpanch; 36-year-old Pak immigrant, who got Indian citizenship in Sept., becomes first woman sarpanch of her village #PanchayatElection2020 #GodMorningSaturday pic.twitter.com/IStu9vlVar
— Rakesh Goswami (@DrRakeshGoswami) January 18, 2020
प्रदेश के टोंक जिले की ग्राम पंचायत नटवाड़ा के लोगों ने पाक विस्थापित श्रीमती नीता कंवर जी को सरपंच बनाकर गहलोत सरकार को ये संकेत दिया है कि वे CAA का कितना भी विरोध कर लें लेकिन जनता का समर्थन पाकिस्तान से आए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के पक्ष में ही हैं।