पाक समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़: पंजाब के गांव से टिफिन बम, 4 ग्रेनेड बरामद

गुरदासपुर: इस सप्ताह गुरदासपुर में पाकिस्तान की आईएसआई प्रायोजित दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के बाद, पंजाब पुलिस ने गुरुवार को सीमावर्ती जिले के ग्राम सलेमपुर अरैयां से बरामद एक बोरी में छुपाए गए चार हथगोले और एक टिफिन बम बरामद किया।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) इकबाल प्रीत सिंह सहोटा ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि सीमावर्ती जिले से हाल ही में आरडीएक्स, हथगोले और पिस्तौल की बरामदगी को ध्यान में रखते हुए, राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में सभी एसएचओ द्वारा पूरे जिले में मजबूत स्थैतिक और शिफ्टिंग नाके लगाए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि ग्राम सलेमपुर अरैयां के पास टी-प्वाइंट पर चेकिंग के दौरान एसएचओ सदर गुरदासपुर को सड़क किनारे झाड़ियों में एक संदिग्ध बोरी मिली और बोरी की जांच करने पर उसमें छिपा हुआ चार हथगोला और एक टिफिन बम बरामद हुआ।

उन्होंने कहा कि बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल टीमों (बीडीडीएस) टीमों को विस्फोटक सामग्री को डिफ्यूज करने के लिए सूचित कर दिया गया है।

डीजीपी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के निर्देश पर पंजाब पुलिस, खासकर सीमावर्ती जिला पुलिस बल पहले से ही हाई अलर्ट पर हैं और सीमा पुलिस द्वारा रोजाना रात में डयूटी अभियान चलाया जा रहा है। सीमावर्ती जिलों में रात के ऑपरेशन की व्यक्तिगत निगरानी के लिए कई एडीजीपी रैंक के अधिकारी प्रतिनियुक्त हैं।

इससे पहले गुरदासपुर पुलिस ने बुधवार को अमृतसर के लोपोके निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ ​​सोनू के खुलासे पर 0.9 किलोग्राम आरडीएक्स बरामद किया था, जिसे रविवार को गिरफ्तार किया गया था, जबकि मंगलवार को जिला पुलिस ने दो हथगोले बरामद किए थे।

इस दौरान थाना सदर गुरदासपुर में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 के तहत प्राथमिकी संख्या 154 दिनांक 02 दिसंबर को दर्ज की गयी है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पाकिस्तान: ईशनिंदा के आरोप में श्रीलंकाई मैनेजर को भीड़ ने मारकर जलाया, लगाए ‘सर तन से जुदा’ के नारे

Next Story

देश के 26% कोर्ट परिसरों में नहीं है अलग महिला शौचालय: विधि व न्याय मंत्रालय

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…