आजमगढ़- उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ में आपत्तिजनक नारे लगाये जाने का मामला सामने आया हैं। जहां नवनिर्मित नगर पंचायत जहानागंज में बहुजन समाज पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गए हैं।
जानिए क्या है मामला?
आपको बता दे कि आजमगढ़ जिले के जहानागंज को हाल ही में नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है, जहां से बसपा ने पप्पू खान को अपना चेयरमैन पद का उम्मीदवार बनाया हैं। इसी सिलसिले में चुनावी चर्चा को लेकर गुरूवार को बहुजन समाज पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया था।
जिसमें बसपा के चेयरमैन पद के उम्मीदवार पप्पू खान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे थे, बैठक खत्म होने के बाद बसपा से प्रत्याशी पप्पू खान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कस्बे से गुजर रहें थे। इसी दौरान उनके समर्थकों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गए है, जिसका एक वीडियो भी सोशलमीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
पुलिस कर रहीं जांच
वहीं घटना का वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में चेयरमैन पद के उम्मीदवार सहित छ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.