उड़ीसा के लिंगराज मंदिर में श्राद्ध व पिंडदान पर प्रतिबंध लगा, पटाखे पहले से बैन

भुवनेश्वर: उड़ीसा में भुवनेश्वर नगर निगम ने शुक्रवार को मौजूदा कोरोना स्थिति के मद्देनजर भुवनेश्वर के बिंदूसागर झील और लिंगराज मंदिर के पास पितृ श्राद्ध और पिंड दान के अनुष्ठानों के सामुदायिक जमावड़े पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

बीएमसी द्वारा शुक्रवार को इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई थी, जिसमें लिखा गया था, “बड़ी धार्मिक मण्डली पर सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध और पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में नागरिकों की मण्डली के कारण COVID -19 वायरस के फैलने की आशंका के मद्देनजर। बिंदू सागर तालाब में दीपावली उत्सव और लिंगराज मंदिर के सिंह द्वार के पास, इस वर्ष के लिए पितृ श्राद्ध और पिंड दान की रस्मों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

गौरतलब है कि राज्य में पटाखों की बिक्री पर भी प्रतिबंध 30 नवंबर तक लागू है। ओडिशा सरकार ने राज्य में 10 से 30 नवंबर के बीच पटाखों के दौरान सांस की समस्या वाले लोगों पर पटाखों से निकलने वाले धुएं के संभावित हानिकारक प्रभावों को देखते हुए पटाखों की बिक्री और फटने पर रोक लगा दी थी।

इससे पहले दिन में, पुरी के जिला प्रशासन ने इस साल की दिवाली पर भगवान जगन्नाथ मंदिर के सामने पूर्वजों के उद्धार के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कांवरिया काठी (जूट की छड़ें) जलाने की वर्ष-पुरानी रस्म पर प्रतिबंध लगाया। हालांकि, अधिकारियों ने लोगों से केवल श्राद्ध मनाने और लाठी जलाए बिना घर लौटने का आग्रह किया है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

हमलों के बाद सऊदी ने दी चेतावनी- इस्लाम का जन्मस्थान सऊदी चरमपंथ का सामना करने के लिए प्रतिबद्ध’

Next Story

जिस ताइवान को अपना बताता है चीन वहीं की सरकार ने मनाई दीवाली, भारत को बताया महान लोकतंत्र

Latest from Spiritual

परीक्षा के दौरान ब्राह्मण छात्र को जनेऊ उतारने के लिए किया मजबूर, अखिल भारतीय ब्राह्मण मोर्चा ने की कार्रवाई की मांग

बजाली- असम के बजाली जिले में एक ब्राह्मण छात्र की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का…

लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर राज ठाकरे के बाद अब मशहूर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने भी जताई आपत्ति

मध्यप्रदेश– जबलपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची मशहूर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने…

MP: जबलपुर में महादेव मंदिर ट्रस्ट का प्रबंधन शासन ने अपने हाथों में लिया, ट्रस्ट के नाम है 23 एकड़ भूमि

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में अब महादेव मंदिर ट्रस्ट का प्रबंधन शासन संभालेगा जिसके आदेश…