समय कि मांग है, ख़त्म हो संसदीय आरक्षण : प्रकाश आंबेडकर

मध्य प्रदेश(इंदौर) : जातिगत आरक्षण को लेकर देश भर में आये दिन नई नई बहस देखने को मिलती रहती है जहाँ एक तरफ सामान्य वर्ग इसका पुरजोर विरोध करता है वही दूसरी ओर आरक्षित वर्ग इसको छोड़ने को तैयार नहीं है।

इंदौर में आयोजित कि गई एक महासभा में भारत रत्न बाबा साहब आंबेडकर जी के पोते प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि “अब वक़्त आ गया है कि राजनितिक आरक्षण को पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया जाये”।

प्रकाश आंबेडकर भरिपा बहुजन महासंघ पार्टी के राष्ट्रीय नेता है जो दलितों के हितो कि बाते उठाते रहते है दरअसल उन्होंने इंदौर में आयोजित रैली में दोहराया कि “बाबा साहब ने 1952 में साफ साफ कह दिया था कि अब हमें संसदीय आरक्षण कि जरुरत नहीं रह गयी है अब उसे समाप्त कर दिया जाये परन्तु उसे समाप्त करने के बजाये नेता आज सर्विस में मिलने वाले आरक्षण को समाप्त करने में लगे हुए है”।

आगे उन्होंने कहा कि जब हमारी सर्विस में हिस्सेदारी ख़त्म हो जाएगी तो हमारी हालत हजारो साल पूर्व जैसी थी वैसी ही हो जाएगी।

+ posts

2 Comments

  1. हम कीसी भी राजनीतिक पाटी पर भरोसा नहीं है अगर है तो सवदेशी विचारों पर जैसे सवदेशी उपजाव बैगर खाद पदार्थ के गाय माता के गोबर ओर गोमुतर से उपज हो ओर हर गाँव में गुरुकुल गोसाला स्वदेशी उद्योगपति स्वदेशी व्यापार गुरुकुल शिछा हर गांव मे होनी चाहिए ओर किसानों ओर जवानो की पुरा भेलु हो स्वदेशी अपनाकर बीदेशी बाहर करते जाईऐ अपना स्वदेशी कानुन गो हत्या बंद करके गाय माता के गोबर ओर गोमुतर से खाद साबुन कागज कपडा गोबर पोधा रखने वाला बननी चाहिए स्वदेशी अपनाव देश बचाव जय जवान जय किसान जय गो माता जय धरती माता जय हिंद जय भारत मेरा देश महान जय भारत

  2. हम कीसी भी राजनीतिक पाटी पर भरोसा नहीं है अगर है तो सवदेशी विचारों पर जैसे सवदेशी उपजाव बैगर खाद पदार्थ के गाय माता के गोबर ओर गोमुतर से उपज हो ओर हर गाँव में गुरुकुल गोसाला स्वदेशी उद्योगपति स्वदेशी व्यापार गुरुकुल शिछा हर गांव मे होनी चाहिए ओर किसानों ओर जवानो की पुरा भेलु हो स्वदेशी अपनाकर बीदेशी बाहर करते जाईऐ अपना स्वदेशी कानुन गो हत्या बंद करके गाय माता के गोबर ओर गोमुतर से खाद साबुन कागज कपडा गोबर पोधा रखने वाला बननी चाहिए स्वदेशी अपनाव देश बचाव जय जवान जय किसान जय गो माता जय धरती माता जय हिंद जय भारत मेरा देश महान जय भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

एससी एसटी एक्ट पर मोदी ने किया देश को बाटने का काम : करणी सेना

Next Story

सवर्णो के विरोध का असर, एमपी चुनाव में बसपा ने दिया 50% से अधिक उच्च जाति को टिकट

Latest from नेतागिरी