केरल में RSS कार्यकर्ता की हत्या में शामिल PFI कार्यकर्ता गिरफ्तार, BJP ने की NIA जाँच की माँग

पलक्कड़: केरल के पलक्कड़ जिले में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक पदाधिकारी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यहां यह जानकारी दी।

एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के हवाले से जिला पुलिस प्रमुख आर विश्वनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा कि गिरफ्तार कार्यकर्ता जिले के मांबरम में ए संजीत की हत्या में सीधे तौर पर शामिल था। पुलिस ने कहा कि अन्य दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पीड़िता की पत्नी ने कहा था कि वह उन लोगों की पहचान कर सकती है जिन्होंने कार में आकर अपने पति की हत्या की।

पुलिस ने कहा था कि संजीत (27) की 15 नवंबर को उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह अपनी पत्नी को कार्यस्थल पर ले जा रहा था। इससे पहले कल पुलिस ने कहा कि उन्होंने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

PC : ANI

भाजपा और संघ परिवार संगठनों ने आरोप लगाया है कि दिन दहाड़े हत्या के पीछे इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यकर्ताओं का हाथ है।

इस बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और हत्या की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच कराने की मांग की।

गृह मंत्री को लिखे एक पत्र में भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि केरल में कथित जिहादी समूहों द्वारा पिछले पांच वर्षों में आरएसएस-भाजपा के 10 कार्यकर्ताओं की हत्या की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में अब तक संघ परिवार के लगभग 50 कार्यकर्ताओं को उनके द्वारा मार दिया गया है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

MSP पर कानून बना तो भारतीय अर्थव्यवस्था को झेलना पड़ेगा संकट: सुप्रीम कोर्ट नियुक्त समिति के सदस्य

Next Story

राजस्थान: मस्जिद विस्तार करने की शिकायत करना VHP नेताओं को पड़ा भारी, हथियार से हमले का प्रयास, केस दर्ज

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…