भदोही: भदोही में 11 वर्षीय दलित लड़की आँचल की सर कुचलकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनो आरोपियों कुंदन, प्रिंस और कलेक्टर हरिजन को घटना के महज 7 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया था जिन्होंने पूछताछ में अपना जुर्म काबुल लिया लिया है।
दलित वर्ग से आने वाले तीनो आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनकी लड़की के घर वालो से पुरानी रंजिश जिस कारण बदला लेने के आवेश में उन्होंने उनकी बेटी की ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। वहीं परिजनो द्वारा रेप कर हत्या करने के आरोपों पर पुलिस और गहन जाँच में लगी है फ़िलहाल रेप की पुष्टि नहीं हो पाई है।
आपको बता दें कि गुरुवार की दोपहर घर के पास के खेत में नाबालिग लड़की की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद जुर्म कबूलते हुए उन्होंने कहा कि मृतका के परिवार में उसका एक रिश्तेदार युवक रहता था, जिसे लेकर आरोपियों को लगता था कि युवक की निगाह उनकी घर की एक लड़की पर है।
इसे लेकर दोनों परिवारों में कुछ दिन पहले विवाद हुआ था और आरोपियों ने पूरे परिवार को बर्बाद करने की धमकी भी दी थी। गुरुवार दोपहर जब किशोरी शौच करने के लिए बाजरे के खेत में जा रही थी, उसी दौरान तीनों आरोपियों ने मिलकर लड़की की खेत मे ईंट से हमला कर हत्या कर दी थी।
तीनो आरोपियों में से दो पिता पुत्र की जोड़ी भी शामिल है जिन्होंने इस निर्मम कांड को घटित किया है। ज्ञात होकि हाथरस हत्याकांड के बाद से ही दलितों के साथ हो रहे घटना क्रमो को जातियों से जोड़ते हुए प्रसारित किया जा रहा था। लेकिन इस घटना में आरोपी के दलित निकलने पर मीडिया के मुँह में दही जम गया है।
Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’