चंडीगढ़: मोहाली की निजी यूनिवर्सिटी में छात्राओं के अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने दावा किया है कि वीडियो वायरल करने जैसी कोई घटना अभी तक जांच में सामने नहीं आई है।
अभी तक हुई जांच में केवल आरोपी लड़की के खुद के बनाये निजी वीडियो को उसके बॉयफ्रेंड के साथ शेयर करने की बात पता चली है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और मोबाइल फोन को जब्त करके पुलिस अब फॉरेंसिक जांच के लिए मोबाइल को भेजने की योजना बनाई रही है।
“आपत्तिजनक वीडियो शूट करने की बात झूठी”
प्रकरण पर यूनिवर्सिटी ने कहा कि वीडियो वायरल शूट और उन्हें वायरल करने की बात पूरी तरह से निराधार है। किसी भी छात्रा का कोई भी वीडियो आपत्तिजनक नहीं मिला है।
साथ ही लड़की ने अपना ही आपत्तिजनक वीडियो अपने बॉयफ्रेंड को भेजा था। साथ ही 7 लड़कियों के आत्महत्या करने की बातों का भी खंडन किया गया है।
सीएम ने दिए जांच के आदेश
वायरल वीडियो कांड पर दुख जताते हुए CM भगवंत मान ने आरोपियों पर कड़ी कार्यवाई का भरोसा दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत मेउ कहा कि उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।