राजा भैया के पिता नें किया CAA का समर्थन, लगवाए ‘CAA आबाद हो’ के बैनर !

भदरी UP : राजा भैया के पिता नें CAA का खुलकर समर्थन किया है और क्षेत्र में बैनर लगवाए हैं।

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया जी के पिता राजा उदय प्रताप सिंह CAA के समर्थन में खुलकर उतर गए हैं।

उत्तरप्रदेश में भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह ने CAA के समर्थन में जगह-जगह फ्लेक्स और बैनर लगवाए हैं। जिसमें भदरी किला की तरफ से लिखा गया है कि “हिंदू विरोधियों का नाश हो CAA का आबाद हो” ।

इसके पहले भी उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि “मुस्लिम और उनके हमदर्द सीएए के विरोध की आड़ में हमारे खिलाफ एक है। यह वह क्षण है जब हर हिंदू को खड़ा होना चाहिए और लड़ना चाहिए बाद में किसी और को दोष न दें।”

आपको बता दें कि UP के चर्चित विधायक राजा भइया के पिता उदय प्रताप सिंह कट्टर हिंदुवादी छवि के व्यक्ति है। VHP तथा RSS को अपनी अथाह संपत्तिया दान में दिया है। हमेशा से वे संघ के एक सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं। UP में सर्वप्रथम प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध लगाने का श्रेय राजा उदय प्रताप सिंह को प्राप्त है। बतौर पर्यावरणविद इन्होंने प्रकृति नामक संस्था की स्थापना की है, जिसका मूल उद्देश्य प्रकृति एंव पर्यावरण को संरक्षित तथा प्रदुषण मुक्त करना है।

राजा उदय प्रताप सिंह सदैव राजनीति से बहुत दूर रहते हैं और समाज सेवा का कार्य करते रहते हैं ।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दिल्ली चुनाव में BJP के समर्थन में उतरे द ग्रेट खली, मांगे BJP नेताओं के लिए वोट !

Next Story

शाहीन बाग़ को फंड करने वाली PFI के संपर्क में थे AAP के संजय सिंह व कांग्रेस के उदितराज, हुई व्हाट्सएप चैट- ED

Latest from नेतागिरी

UP: SC-ST आरक्षण में वर्गीकरण की मांग: कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन, कई जातियों को नहीं मिल रहा लाभ

फतेहगढ़: राष्ट्रीय इंडियन पार्टी सेक्युलर ने अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी-एसटी) आरक्षण में वर्गीकरण की मांग को लेकर…

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…