SC-ST एक्ट पर तो संसद में बात ही नहीं हो रही: राजा भैया

प्रतापगढ़ (UP) : राजा भैया नें आरक्षण व एट्रोसिटी एक्ट का खुलकर विरोध किया है और योग्यता के आधार पर करने की सलाह दी है।

प्रतापगढ़ के कुंडा से दबंग निर्दलीय विधायक “राजा भैया” पार्टी को लेकर आज बड़ा एलान कर सकते है। कुंडा से लगातार 5 बार से निर्दलीय चुनाव जीत रहे दबंग राजपूत नेता की छवि लिए घूम रहे राजा भैया का रसूख पुरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में है। अखिलेश सरकार में कानून मंत्री रहे कुंडा के इस विधायक ने नई पार्टी के गठन का फैसला कर लिया है।

प्रदेश व देश भर में सवर्णो के वोट पर सेंध लगाने के लिए तैयार इस दबंग नेता ने एससी एसटी एक्ट में हुए संशोधन की खुल कर धज्जिया उड़ाई थी। राजा भैया की नई पार्टी के नाम का एलान जल्द ही हो सकता है व 30 नवंबर की रैली को लेकर भी राजा भैया अपने पत्ते खोल सकते है।

 

Kunda MLA, Raja Bhaiya

राजा भैया ने कहा कि “राजीव गाँधी के समय बनाया गया एससी एसटी एक्ट वोट की खातिर और जटिल बना दिया गया है, आज गिरफ़्तारी की तलवार हर वक़्त सवर्णो के गले पर लटकी रहती है।”

Image Credit : News Nation

एससी एसटी एक्ट को लपेटे में लेते हुए राजा भैया ने प्रमोशन में आरक्षण पर भी खुल कर वार किये उनका कहना था की “प्रमोशन में आरक्षण का कोई तुक ही नहीं बनता है जबकि प्रमोशन योगयता के आधार पर होना चाहिए” ।

Image Credit : News Nation

सवर्णो की खाली पड़ी पिच पर खेलने का पूरा मूड बना चुके राजा भैया यह बखूबी जानते है की सवर्ण वोट बैंक इस समय भाजपा से खासा नाराज चल रहा है व वो इस समय सवर्णो के नेता के रूप में बेहद आसानी से उभर सकते है।

पिछले 25 सालो से निर्दलीय का टैग लिए घूम रहे राजा भैया अब पार्टी वाले होने जा रहे है और उनका खासा निशाना सवर्ण वोट बैंक ही बन रहा है। मायावती से छत्तीस का आंकड़ा रखने वाले राजा भैया को यह तो बखूबी पता है की उन्हें पिछडो के वोट समेटने में बहुत दिक्कत होगी बजाय सवर्णो के जो अभी पानी पी पी कर बीजेपी को गरिया रहा है।

Jansatta Party Chief Raja Bhaiya

वही राजा भैया ने आरक्षण विरोधियो के दिल को भी जीतने के लिए कहा की “आरक्षण की जरुरत आईपीएस, आईएएस अधिकारियो के बच्चो को क्यों है? आरक्षण गरीबी के आधार पर दिया जाये तो बेहतर ही होगा”।

Image Credit : News Nation

आपको हम बताते चले कि “राजा भैया फॉर सीएम” के नाम से हाल ही में फेसबुक पर कई नए ग्रुप्स बनाये गए है जिसमे उनके लाखो समर्थक जुड़े हुए जो दिन रात एससी एसटी एक्ट का विरोध करते रहते हैं। जिससे साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है की राजा भैया लम्बा खेलने का मन बना चुके है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

असुविधा का मारा किसान खेती तो देहात छोंड़ रहा है देहाती : उपराष्ट्रपति

Next Story

“मध्य प्रदेश में सरकार बनी तो सामान्य वर्ग आयोग का करेंगे गठन” – कांग्रेस

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…