टोंक: राजस्थान के टोंक जिले में पुलिस ने तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले CDS बिपिन रावत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले सोशल मीडिया यूजर को गिरफ्तार किया है।
टोंक जिले के निवासी जावाद खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिवंगत CDS बिपिन रावत के लिए गाली गलौज वाली भाषा इस्तेमाल की थी।
गिरफ्तारी की सूचना देते हुए टोंक पुलिस ने कहा, “अमर्यादित टिप्पणी करने वाले व्यक्ति जावाद खान पुत्र अब्दुल नक्की खान जाति साहबजादा मुसलमान, उम्र 21 वर्ष, निवासी राज टॉकीज के पास नजर बाग रोड टोंक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिस पर कठोरतम विधिक कार्यवाही की जावेगी।”
पुलिस ने बताया कि 8 दिसंबर 2021 की रात्रि को संज्ञान में आया कि जिला टोंक के किसी व्यक्ति ने दिवंगत विपिन रावत सीडीएस भारतीय सेना के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणी की है, जिस पर टोंक पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 विशेष टीमें गठित कर कार्यवाही प्रारंभ कर सफलता हासिल की।
बता दें कि जावाद ने CDS की फोटो लगाकर शब्दों की सभी मर्यादाओं को तार तार करते हुए कहा था कि, “जहन्नुम में जाने से पहले जिंदा जल गया”।
भाजपा नेता ने की थी शिकायत
इस आपत्तिजनक पोस्ट का लोगों ने जमकर विरोध किया वहीं वायरल पोस्ट के जरिए राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रवक्ता व नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने जावाद खान के खिलाफ कार्रवाही की माँग की।
उन्होंने राजस्थान की टोंक पुलिस को टैग कर लिखा कि इस जाहिल जानवर, जावाद खान के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की अपेक्षा है।
भाजपा नेता की इस शिकायत पर राजस्थान पुलिस ने टोंक पुलिस को मामले का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
वहीं इस निर्देश पर जिला पुलिस ने आरोपी जावाद खान को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पुष्टि करते हुए टोंक पुलिस ने कहा कि उनके द्वारा उक्त टिप्पणी पर तुरंत एक्शन लेते हुए टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। नियमानुसार कार्यवाही जारी है।
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पहले CDS का निधन
गौरतलब है कि भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के 11 अन्य जवानों की बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के पास सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गई।
वहीं जीवित बचे एकमात्र ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का वेलिंगटन के एक सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है लेकिन स्थिर है।
भारतीय वायुसेना के मुताबिक जनरल बिपिन रावत, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) कल स्टाफ कोर्स के संकाय और छात्र अधिकारियों को संबोधित करने के लिए डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन (नीलगिरी हिल्स) के दौरे पर थे।