राजस्थान: छबड़ा में हिंदू त्यौहारों के बीच बगैर अनुमति खुली मांस मछली की दुकानें, बंद कराने के लिए BJP विधायक ने CM को लिखा पत्र

बाराँ: राजस्थान के बाराँ जिले में हिंदू त्यौहारों के बीच बगैर अनुमति माँस मछली दुकान खोले जाने का भाजपा विधायक ने विरोध किया है।

जिले के छबड़ा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने छबड़ा कस्बे में अवैधानिक तरीके से खोली गई मांस की दुकानों को बंद करवाए जाने के सम्बन्ध में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है।

अपने पत्र में विधायक ने कहा, “रक्षाबन्धन से लेकर देवउठनी ग्यारस तक लगातर हिन्दुओं के त्यौहार आते है। इस बीच छबड़ा कस्बे के मुख्य बाजार अलीगंज में कई मांस व मछली की दुकानें बिना अनुमति व बिना लाईसेंस के खुल गई है, जिससे आम नागरिकों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुच रही है।”

विधायक ने अपने पत्र में इसी साल अप्रैल में कस्बे में हुए साम्प्रदायिक दंगे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में दिनांक 11.4.2021 को छबड़ा कस्बे में सांप्रदायिक दंगा हुआ था और प्रशासन व जन प्रतिनिधियों के प्रयासों से बड़ी मुश्किल से शांति स्थापना कायम हुई है। इस तरह मांस व मछली की दुकान खोलकर कुछ शरारती तत्व पुनः छबड़ा शहर की शांति को भंग करना चाहते हैं।

उन्होंने प्रशासन पर भी उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा मांस – मछली की दुकानें खोलने वालों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है, इस संबंध में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए।

अंत में उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन भी किया है कि छबड़ा कस्बे में अवैधानिक तरीके से खोली गई मांस की दुकानों को बंद करवाए जाने हेतु समुचित कार्यवाही करने का श्रम करावें, जिससे कस्बे में सांप्रदायिक सोहार्द कायम रहे सकें।

BJP MLA’s Letter to CM

वहीं विधायक के पत्र लिखते ही पुलिस प्रशासन ने विषय का संज्ञान लेना शुरू कर दिया है। बाराँ पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा, “उक्त प्रकरण और परिवाद के सम्बंध में कार्यवाही जारी है तथा दुकानों के सम्बंध में नगर पालिका और प्रशासन द्वारा समुचित कार्यवाही हेतु संयुक्त बैठक ली गई हैं।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मुनव्वर की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से कोर्ट का इनकार, महर्षि वाल्मीकि की तालिबान से तुलना पर लगा था SC/ST एक्ट

Next Story

जन्माष्टमी में उपवास रखने पर आदिवासी शिक्षक ने छात्रों की करी पिटाई, श्री कृष्ण पर आपत्तिजनक टिप्पणी

Latest from राजस्थानी रण

टोंक डीएसपी को हटाये जाने पर ब्राह्मण समाज का विरोध प्रदर्शन, कहा राजनैतिक दबाव के चलते किया गया निलंबित

टोंक- राजस्थान के टोंक जिले में डीएसपी रूद्र प्रकाश शर्मा को निलंबित करने पर ब्राह्मण समाज…