बारां: राजस्थान के बारां में ईडी के नाम से फर्जी नोटिस जारी कर धोखाधड़ी करने का मुख्य सरगना गिरफ्तार किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक बारां विनीत कुमार बंसल ने बताया कि दिनांक 10.03.2021 को फरियादियों ने थाना छीपाबडौद पर रिपोर्ट दी कि पिछले कुछ दिनों से हमारे पास फोन व ईमेल के द्वारा जीएसटी इनकम टेक्स मनी लोड्रिंग के नाम से मोबाईल पर नोटिस भेजे जाकर हमारे ऊपर अनावश्यक दबाब बनाकर दया दुबे नाम से अपने आप को ईडी का रिजनल इन्सपेक्टर डायरेक्टर बताकर नोटिस भिजवा रहा है।
शिकायत में आगे बताया गया कि अपने वकील भाव्या गौतम निवासी दिल्ली का बताकर कहता है कि इस मामले मे मेरा वकालात नामा लगवा दो व अपने बैंक एकाउंट से मेरे खाते में एडवांस रूपये डलवाने के लिए बार – बार धमकी भरे फोन व वाट्सअप पर अपना एकाउट नम्बर डाल कर उसमें रूपये डलवाने की बात कह रहा है। यदि रूपये नहीं डाले तो जिंदगी भर जेल में बंद करवाने की धमकी दी जा रही हैं।
इनके साथ कई व्यक्यिों का गिरोह है जो हम से बार – बार सेटेलमेंट करवाने के लिए मोटी रकम वसुलने का दबाव बना रहा हैं। इसी संबंध में मुझ प्रार्थी को काफी मानसिक प्रताड़ना देकर मुझसे संतोष राय नामक व्यक्ति के बैंक खाते में 50 हजार रुपये डलवा लिये है। और इसी प्रकार मेरे ही 5-6 सह व्यापारी लहसुन मंडी छीपाबडौद मे कार्य करते हैं। जिन्हे भी मेल व वाट्सअप पर इसी तरह के फर्जी नोटिस भेजे गये है। हम सभी लोगो को किसी भी कार्यालय से कोई अधिकृत रुप से सूचना व लिखित नोटिस नहीं मिला है। सारा मामला फोन कॉल, वाट्सअप व ईमेल पर ही चल रहा है।
इस सारे मामले के बीच मे हमारे स्थानीय व्यापारी इमरान खान (पिंटू) का मेरे व आलोक जी बंसल एवं श्री राजेश जी गोयल के मोबाइल पर फोन आया और उसने कहा कि मेरा ईडी के कार्यालय मे सेटिंग है मुझे नगद पैसा दो तो में सारा मामला खत्म करवा दूंगा। अगर आप लोगो ने सेटलमेंट नहीं किया तो आप लोगो को तिहाड़ जेल भी जाना पड़ सकता है। इसी बीच फोन आया कि आपका सेटेलमेंट करवाने के लिए 5 लाख रुपये का नकद भुगतान दिल्ली हमारे ऑफिस पहूँचा देने पर आपका सारा मामला सेट कर दिया जाएगा ओर आप लोगो के ऊपर डिपार्टमेंट के द्वारा कोई कार्यवाही नही कि जावेगी।
फाइनल एनओसी पर आप लोगों को 20 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। इस सारे मामले से हम समस्त व्यापारयों को काफी मानसिक प्रताडना हो रही हैं। इमरान उर्फ ( पिंटू ) दया दुबे व भाव्या गौतम ने षडयंत्र रचकर ईडी के फर्जी नोटिस जारी कर हमे धमकाकर 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर चका है तथा अब अग्रिम राशि जमा नहीं करवाने पर तिहाड़ जेल में बंद करवाने की धमकी दे रहे हैं।
इत्यादि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। गठित विशेष टीम द्वारा आसूचना एवं तकनीकी सहायता से प्रकरण के अनुसंधान में सामने आया कि आरोपी इमरान उर्फ पिंटू छीपाबडौद का निवासी है। छीपाबडौद मे लहसुन की बहुत बड़ी मंडी है जहां पर बड़े बड़े व्यापारी लहसुन का अन्तर्राज्यीय व्यापार करते हैं। इमरान धोखाधड़ी का मास्टर माईंड रहा है। इसके खिलाफ थाना छीपाबडौद, थाना सारोला जिला झालावाड, थाना अनन्तपुरा कोटा शहर पर धोखाधडी के कई प्रकरण दर्ज है।
आरोपी इमरान ने छीपाबडौद के लहसुन व्यापारियों को जरिए मेल व वाट्सअप पर फर्जी ईडी के नोटिस भिजवाकर सेटलमेन्ट के रुप में व्यापारियो को फोन पर डराकर रुपये ऐंठने की योजना बनाई। जिस पर फरियादी रवि मालपानी ने ईडी के डर से आरोपी द्वारा बताये गये खाते में 50 हजार रुपये डलवाये तथा रवि मालपानी का पूरा सेटलमेन्ट 85 लाख रुपये मे करवाने मे तय हुआ। इसी प्रकार मुख्य सरगना इमरान उर्फ पिन्टु अन्य व्यापारियों को भी ईडी के नोटिसों का सेटलमेन्ट का डर बिठाकर मोटी रकम ऐंठने की योजना बनाई और सभी व्यापारियों को फोन कर डराया धमकाया है।